Who is Amritpal Singh Wife Kirandeep Kaur? 'वारिस पंजाब दे' कि मुखी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh latest news), जिसे पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा करार किया गया है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. इस दौरान खबरें सामने आ रही हैं कि DSP हरकृष्ण सिंह और DSP परमिंदर कौर ने अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर उनकी माता से की पूछताछ की.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारीयों ने करीब एक घंटा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh latest news) की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की और विदेशों से फंडिंग को लेकर भी सवाल किए.
ज़ी मिडिया की टीम ने DSP से ख़ास बातचीत की और इस दौरान DSP ने कहा कि हम परिवार से बातचीत करने पहुंचे थे और परिवार द्वारा पुलिस का सहयोग किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh news: मर्सिडीज से ब्रेजा, ब्रेजा से बाइक, इस तरह फरार हुआ अमृतपाल
खबरों की मानें तो अमृतपाल सिंह ने हाल ही में किरणदीप कौर से शादी की थी. किरणदीप का परिवार जालंधर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल और किरणदीप कौर की शादी 'वारिस पंजाब दे' के गांव जल्लूपुर खेड़ा में हुई थी.
अमृतपाल ने शादी के बाद कहा था कि उसकी पत्नी पंजाब में ही रहेगी. यह भी बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप की सदस्य भी रह चुकी हैं। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल की कई रैलियों और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती रही हैं.
2023-03-22T10:15:05Z dg43tfdfdgfd