डीजे और आतिशबाजी कर रही है मुसीबत खड़ी

डीजे पर रोक होने के बावजूद जिलेभर में धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है। बिना डीजे के कोई भी शादी समारोह संपन्न नहीं हो रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। जानकारी के अनुसार डीजे के इस्तेमाल पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई थी। सभी तरह के जुलूस, शोभायात्रा, विसर्जन जुलूस आदि कार्यक्रमों में डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। इसको लेकर कई बार कार्रवाई भी हुई। कई डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई और कई जगहों पर मशीन भी जब्त की गई। इसके उलट शादी समारोह में डीजे का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है। इससे लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। औरंगाबाद जिले में पिछले कुछ दिनों से लगन के बीच कई शादी समारोह संपन्न हुए। इसमें डीजे का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हुआ। रात 12 बजे और एक बजे तक डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा है। विभिन्न मुहल्ला और रिहायशी इलाकों में भी जमकर डीजे बज रहा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। औरंगाबाद नगर थाना, मुफस्सिल थाना सहित ग्रामीण इलाकों में भी डीजे का इस्तेमाल आसानी से हो रहा है। इस संबंध में पीएचईडी कॉलोनी के संतोष कुमार ने बताया कि एक दिन उनके घर के बगल में ही कार्यक्रम हो रहा था और डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने किसी तरह डीजे संचालक को साउंड कम करने के लिए कहा तो उसने उसे कम कर दिया। इसके बाद आयोजनकर्ता उनके पास आए और इस पर एतराज जताया। उन्होंने किसी तरह समझा कर उन्हें वहां से भेजा। जिला प्रशासन को भी इस पर विचार करना चाहिए और सभी लोगों का सहयोग लेकर डीजे के संचालन के लिए नियम तय करने चाहिए।

-------------------------------------------------------------------------------------------------

जिले भर में अभी तक ढाई सौ से अधिक अगलगी की घटनाएं घट चुकी हैं। कुछ जगहों पर आतिशबाजी की वजह से भी घटनाएं घटित हुई हैं। इसके बावजूद आतिशबाजी पर कोई रोक नहीं लगी है। इसे नियंत्रित भी नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर लोग मनमाने तरीके से आतिशबाजी कर पटाखे को जहां-तहां फेंक रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में यह समस्या ज्यादा है। वर्तमान में कोई भी शादी समारोह बिना आतिशबाजी के संपन्न नहीं हो रहा है। कीमती पटाखे जलाए जा रहे हैं जो काफी समय तक शोर और रोशनी भी करते हैं।

2024-04-28T15:07:31Z dg43tfdfdgfd