मामा AAMIR KHAN की फिल्म से, 9 साल बाद बड़े पर कमबैक करेंगे IMRAN KHAN

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Imran Khan Comeback Movie: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान अपनी पहली ही फिल्म जाने तू या जाने ना के बाद से इंडस्ट्री के चॉकलेट ब्वॉय बन गए थे। रातों रात फेम मिलने के बाद एक्टर ने कई कमाल की फिल्मों में काम किया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से लंबे वक्त का ब्रेक ले लिया। नौ साल के गैप के बाद अब एक्टर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं। एक्टर जल्द ही अपने मामा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म से कमबैक करते नजर आएंगे। इमरान के फैंस इस फिल्म की रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इमरान ने गोवा में शुरू की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। एक्टर एक कमाल की कॉमेडी फिल्म के साथ अपना फिल्मी कमबैक करेंगे। खबर है कि इस फिल्म को इमरान के मामा यानी की बॉलीवुड एक्टर आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के जरिए कॉमेडियन/एक्टर वीर दास डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। इमरान की इस कमबैक फिल्म का नाम हैप्पी पटेल हैं, जिसकी शूटिंग भी गोवा में शुरू हो गई है। इस फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम भी हैप्पी पटेल ही है।

इमरान ने क्यों लिया था ब्रेक?

इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा थीं। फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इमरान रातों-रात इंडस्ट्री के नए चॉकलेटी ब्वॉय बन गए। लेकिन इसके बाद एक्टर ने फिल्मों को चूज करने में कई गलतियां की, जिसकी वजह से उनके करियर का ग्राफ नीचे आ गया। एक्टर आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म कट्टी बट्टी में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ नजर आए थे।

2024-04-29T12:11:16Z dg43tfdfdgfd