PARIS PARALYMPIC: नवदीप सिंह ने जैवलिन में सोना और सिमरन ने 200 मीटर में जीता कांसा, भारत के नाम हुए 29 मेडल

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या 29 हो गई. 7 सितंबर को एथलेटिक्स में दो मेडल और मिले. नवदीप सिंह ने पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के F41 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया F41 कैटेगरी में ऐसे एथलीट आते हैं जिनका कद छोटा रहता है. सिमरन शर्मा ने महिला की 200 मीटर स्पर्धा के T12 इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. T12 कैटेगरी में ऐसे एथलीट शामिल होते हैं जिनकी आंखों की रोशनी में समस्या होती है. वे गाइड की मदद से दौड़ते हैं. सिमरन ने 24.75 सैकेंड का समय निकालते हुए अपना पर्सनल बेस्ट देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.

 

नवदीप को पहले सिल्वर मिला था लेकिन ईरान के सादेग बेत सयाह को गलत बर्ताव करने पर डिसक्वालीफाई कर दिया गया. ऐसे में उनसे गोल्ड छीन गया. दूसरे स्थान पर रहने वाले नवदीप ने उनकी जगह ली. इससे भारत ने पहली बार पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा की F41 कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया. 

 

23 साल के नवदीप तीन साल पहले टोक्यो में चौथे स्थान पर रहे थे. लेकिन पेरिस में उन्होंने दो बार अपना पर्सनल बेस्ट सुधारा. साथ ही एक बार पैरालिंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा. चीन के सुन पेंगशियांग को चांदी मिली. उन्होंने 44.72 मीटर थ्रो किया.

 

सिमरन की स्पर्धा में क्यूबा की ओमारा डुरांड एलिस ने  23.62 सैकेंड के साथ पहला और वेनेजुएला की एलेहांद्रा पाओला पेरेज लोपेज 24.19 सैकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.

 

भारत ने पेरिस में रचा इतिहास

 

भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में छह गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. यह उसका अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन हैं. उसने टोक्यो ओलिंपिक में 19 मेडल हासिल किए थे. इसका मतलब है कि इस बार भारतीय एथलीट्स ने 10 मेडल ज्यादा जीते हैं. पेरिस पैरालिंपिक से पहले भारत ने कभी भी ट्रेक इवेंट्स में मेडल नहीं जीता था. लेकिन इस बार चार मेडल मिले और ये सभी महिलाओं ने जीते. प्रीति पाल ने 100 मीटर (T35) व 200 मीटर (T35), दीप्ति जीवनजी 400 मीटर (T20) और सिमरन 200 मीटर (T12) ने कांस्य जीते. इस बार भारतीय महिला एथलीट्स ने कुल 10 मेडल जीते. इनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और आठ कांस्य शामिल रहे. इनमें से चार मेडल पैरा एथलेटिक्स, तीन-तीन पैरा बैडमिंटन व पैरा शूटिंग में आए.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश से मिली चेतावनी, बोर्ड डायरेक्टर बोले- अब उन्हें हमसे खेलने...

केन विलियमसन भारत-श्रीलंका में 2 महीनों में 6 टेस्ट खेलने पर यह क्या कह गए! बोले- हमारी टीम को...

ENG vs SL: अंपायर्स ने रोशनी खराब होने पर स्पिन बॉलिंग करने को कहा, इंग्लैंड ने पेसर को बीच ओवर में बनाया फिरकी बॉलर, देखिए Video

2024-09-07T18:26:23Z dg43tfdfdgfd