इज्जतनगर में खुला सुपरहिट गेमिंग जोन, बच्चों भूल जाएंगे मोबाइल और टीवी!

विकल्प कुदेशिया/बरेली- अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और उन्हें आउटडोर वीडियो गेम खेलना पसंद है, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बच्चों के लिए एक शानदार गेमिंग जोन की शुरुआत की गई है. इस गेम जोन में बच्चों के लिए उनके मनपसंद सभी खेलों की व्यवस्था की गई है.

बच्चों को मिलेंगे ये मजेदार खेल

यहां बाइक, कार, किड जोन, बेबी ईयर हॉकी, शॉर्टव्हील, डोलबर्क और डेवलबर्क जैसे इंटरैक्टिव गेम्स उपलब्ध हैं. गेमिंग जोन रोजाना दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है, जिससे बच्चे अपने समय के अनुसार आराम से खेल सकें.

खेलों की कीमत भी है जेब पर हल्की

हर खेल की फीस अलग-अलग है, जो ₹60 से ₹100 के बीच है. माता-पिता अपने बच्चों को मनोरंजन के लिए यहां बिना किसी परेशानी के ला सकते हैं और बच्चों को उनकी पसंद के खेलों में डूबता देख सकते हैं.

बच्चों के लिए पूरी सुविधा

गेम जोन के संचालक कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए यह जोन बनाया गया है. सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं ताकि बच्चे बिना किसी रुकावट के खेल का मजा ले सकें.

पैरेंट्स भी हैं संतुष्ट

गेम जोन में बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने कहा कि यहां बच्चों के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं हैं. उनके मुताबिक, उनके बच्चे यहां आकर बेहद खुश होते हैं और हर बार नया अनुभव लेकर जाते हैं.

2025-04-16T08:07:50Z