NEET 2025, JEE Exam, FIITJEE : 10वीं और 12वीं के बाद ही तमाम युवाओं के करियर की दिशा तय हो जाती है. देश के तमाम बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आने लगे हैं, जिसके बाद JEE, NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र अब कोचिंग संस्थानों का रुख कर रहे हैं, लेकिन देश में कई जगहों पर FIITJEE के कोचिंग सेंटर बंद होने से स्टूडेंट्स और पैरेंटस परेशान हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ने तो फीस तक जमा कर रखी है, जिसके रिफंड का उनको इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार नोएडा के सेक्टर-62 स्थित FIITJEE का कोचिंग सेंटर कभी छात्रों से भरा रहता था. इस बार लगभग सूना है. हालांकि अब 11 अप्रैल से लगभग 150 छात्रों के साथ फिर से कक्षाएं शुरू हो गई हैं.
बता दें कि जनवरी में यह बात सामने आई थी कि FIITJEE ने दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई केंद्र बंद कर दिए हैं. FIITJEE के देश भर में 73 स्टडी सेंटर हैं, जिनमें से फाइनेंसियल कंडीशन खराब होने के कारण कई सेंटर्स के कर्मचारी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को भारी असुविधा हुई है.
FIITJEE: नहीं मिला रिफंड
इंडियन एक्सप्रेस की छपी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को नोएडा सेक्टर 62 के स्टडी सेंटर के बाद कई अभिभावक व छात्र रविवार को प्रदर्शन करते नजर आए. इन अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चे यहां जनवरी से पहले पढ़ते थे, लेकिन FIITJEE ने अब तक फीस रिफंड पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. इन अभिभावकों ने अब अपने बच्चों को अन्य कोचिंग संस्थानों में दाखिला दिला दिया है, क्योंकि अब उन्हें FIITJEE पर भरोसा नहीं रहा. एक प्रदर्शनकारी अभिभावक ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारा बच्चा FIITJEE में दोबारा पढ़े. विश्वास टूट चुका है और अब तक रिफंड को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. रविवार के प्रदर्शन में शामिल ए.के. झा का कहना है कि FIITJEE के नए फैकल्टी सदस्यों ने बताया कि रिफंड के मुद्दे पर मैनेजमेंट-लेवल की मीटिंग होगी, लेकिन हम इस आश्वासन को लेकर सशंकित हैं, क्योंकि किसी तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. बीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि उनके बेटे का नामांकन FIITJEE नोएडा केंद्र में था लेकिन केंद्र के बंद होने के बाद एक अन्य इंस्टिट्यूट में दोबारा उसी कोर्स के लिए नामांकन करवाना पड़ा. आज तक कोई रिफंड नहीं मिला. निशांत गर्ग ने बताया कि उनके बेटे ने FIITJEE दाखिला लिया था, लेकिन हमें दूसरे संस्थान में फिर से पूरी फीस देनी पड़ी. FIITJEE ने महीनों तक कोई सूचना नहीं दी. जिस फैकल्टी पर भरोसा था, वो जा चुकी है और हमने लाखों रुपए गंवा दिए.कुछ अभिभावकों ने सेक्टर-62 केंद्र के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है, जो अब क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दी गई है.
फैकल्टी ने क्या कहा
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि नोएडा सेक्टर 62 में दोबारा क्लासेज शुरू हुई हैं. उसमें 14 सदस्यीय फैकल्टी पूरी तरह नई है. एक फैकल्टी सदस्य ने दावा किया कि छात्रों की संख्या में वृद्धि हो रही है. केंद्र का बंद होना छात्रों की फाइनल परीक्षाओं के दौरान हुआ था, जिससे नुकसान कम हुआ. कक्षाएं शुरू होने के बाद छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.खबर ये भी है कि नोएडा की तरह FIITJEE के अन्य केंद्र भी फिर से खुलने वाले हैं, जिनमें दक्षिण दिल्ली का केंद्र कालू सराय भी शामिल है.
2025-04-15T05:22:23Z