ANUPAMA 10 JUNE: अंश के बच्चे की मां बनने वाली है प्रार्थना? कोठारी मेंशन में अपने पैर जमा रही पाखी

Anupama 10 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड शुरू होगा उस फोन कॉल के साथ, जिस पर अनुपमा की रूम मेट उससे पूछेगी कि वह डांस टीचर के घर काम के लिए बात करने जा रही है ना? अनुपमा के पास कोई चॉइस नहीं बचेगी, वह हिम्मत जुटाएगी और खुद से कहेगी कि जीने के लिए काम तो करना ही होगा। वह इस तरह पीछे नहीं हट सकती। उधर कोठारी मेंशन में ख्याति को पाखी का वहां आना पसंद नहीं आएगा। इस पर पाखी अपनी मां से पल्ला झाड़ते हुए और अनुपमा की बुराई करते हुए ख्याति को अपनी साइड करने की कोशिश करेगी। बातों-बातों में वह परी की तारीफ भी कर देगी।

कृष्ण कुंज में अंश के लिए आएगा रिश्ता

इसी बीच राही वहां आ जाएगी तो पाखी तुरंत पैंतरा बदलेगी और यह जताएगी कि राही अपनी मां की कितनी सगी थी। इस पर ख्याति अपनी बड़ी बहू पर और भड़क जाएगी। राही फिर एक बार अपनी अपनी हालत के लिए अपनी मां को कोसेगी और मन ही मन उसे लाख बद्दुआएं देती हुई वापस काम में लग जाएगी। कृष्ण कुंज में अंश का रिश्ता लेकर एक मां-बेटी आई होंगी और लीला-हंसमुख उनसे बातें कर रहे होंगे। इसी बीच वहां पर प्रार्थना आ जाएगी और लीला बिना देर किए उन लोगों से कहेगी कि यह बस हमारे यहां मेहमान है।

अंश के बच्चे की मां बनने वाली है प्रार्थना?

लीला बिना देर किए प्रार्थना को चाय-नाश्ता बनाने भेज देगी, और कुछ ही देर में वहां से अंश गुजरेगा जिसे लीला बहाने से बुला लेगी। लीला घर आई इन दोनों मां-बेटी को बताएगी कि यह अंश है और अंश को जैसे ही मामला समझ आएगा वो दोनों मां-बेटी से साफ कह देगी कि उसे शादी नहीं करनी है। दोनों नाराज होकर वहां से चली जाएंगी लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होगा जिससे लीला और हंसमुख दंग रह जाएंगे, दरअसल प्रार्थना को अचानक से उल्टी आएगी और वह वॉशरूम की तरफ दौड़ेगी। लीला का दिमाग चलेगा और उसे शक होगा कि कहीं प्रार्थना प्रेग्नेंट तो नहीं है?

अनुपमा और राही की होगी यूं मुलाकात

अगर हां, तो वह अंश के बच्चे की मां बनने वाली है या फिर गौतम के, यह भी आगे एपिसोड में पता चलेगा। उधर राही और प्रेम मुंबई पहुंचते ही पुरानी यादों में खो जाएंगे। राही-प्रेम पंडित जी के ऑफिस पहुंचेंगे और अनुपमा उनके घर। ऑफिस में पंडित जी के नहीं होने पर स्टाफ उन्हें उनके घर जाने की सलाह देगी। रास्ते में अनुपमा और राही की इत्तेफाकन टक्कर हो जाएगी और दोनों एक दूसरे को देखकर शॉक्ड होंगी। अनुपमा और राही एकटक एक दूसरे को देखती रहेंगी और फिर एक दूसरे को गले लगा लेंगी।

2025-06-10T09:56:34Z