Anupama 15 April 20225: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहने वाला है। अनुपमा नोटिस करेगी कि पराग कोठारी कृष्ण कुंज के बाहर गाड़ी लगाकर अपनी पत्नी की एक झलक पाने को बेताब हैं। अनुपमा जाकर पराग को समझाने का फैसला करेगी और उनसे कहेगी कि ख्याति जी भी आपको उतना ही मिस करती हैं जितना आप उन्हें कर रहे हैं। अनुपमा चलकर ख्याति से एक बार मिल लेने की बात कहेगी और पराग मान भी जाएगा, लेकिन फिर वह अपना फैसला बदल देगा और वहां से जाने लगेगा। जाते वक्त उसे घर के पास राघव नजर आ जाएगा जिसे देखकर वो घबरा जाएगा और गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाएगा।
ख्याति को जब यह खबर मिलेगी तो वह पराग से मिलने के लिए बेताब हो उठेगी। वह अनुपमा से जिद करेगी कि वह बस एक झलक देखना चाहती है पराग को। अनुपमा जब ख्याति को लेकर कोठारी मेंशन पहुंचेगी तो गार्ड उसे घुसने नहीं देंगे। अनुपमा तब उसे गेट फांदकर अंदर घुस जाने की सलाह देगी, लेकिन अंदर घुसते ही वसुंधरा कोठारी ख्याति को रोक लेगी। अनुपमा और राही समझाने की कोशिश करेंगी लेकिन मोटी बा ख्याति को अंदर नहीं जाने देगी। तब प्रेम अपनी मां को लेकर अंदर जाने लगेगा और वहां आर्यन उसे रोक लेगा।
आर्यन के मना करने के बावजूद प्रेम ख्याति को लेकर अंदर घुस जाएगा और उसे पराग के कमरे में छोड़ आएगा। पराग नींद में ख्याति का नाम ले रहा होगा लेकिन जैसे ही होश में आकर ख्याति को वहां देखेगा तो भड़क जाएगा और तब मौके का फायदा उठाकर आर्यन आग में घी डालना शुरू करेगा। वह ख्याति को उलटा-सीधा बोल रहा होगा तब प्रेम का पारा चढ़ जाएगा और वह आर्यन को बेहिसाब कूटेगा। ख्याति भी रूठककर वहां से चली जाएगी और कहेगी कि माफ कर दीजिए जो मैं यहां आई। अनुपमा तब कोठारी परिवार के लोगों को समझाएगी कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है।
उधर कृष्ण कुंज में माही जब कोठारी मेंशन होकर आएगी तो बहुत खुश होगी। वह बताएगी कि अब से वह रोज कोठारी मेंशन जाया करेगी। लेकिन उसके मन में कुछ और ही चल रहा है। वह अभी भी किसी भी सूरत में प्रेम को पाना चाहती है। माही जब कोठारी मेंशन पहुंचेगी तो उसकी प्रेम से टक्कर हो जाएगी और माही जहां प्रेम पर जान छिड़कती है वहीं आर्यन माही को पसंद करने लगा है। कुछ सीन में ऐसा भी दिखाया गया है कि माही एक बार प्रेम की और एक बार आर्यन की तरफ देख रही है। तो क्या आने वाले वक्त में वह आर्यन से शादी करके राही और प्रेम से अपना बदला पूरा करेगी।
2025-04-15T11:09:57Z