Anupama 16 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड शुरू होगा प्रेम और राही की उस बातचीत के साथ जिसमें दोनों आर्यन को लेकर चर्चा कर रहे होंगे। प्रेम बताएगा कि कैसे वो आर्यन के आने से खुश तो है, लेकिन कहीं न कहीं उसे एक इनसिक्योरिटी भी है। प्रेम कहेगा कि उसने लंबे वक्त तक अपने पिता को भला-बुरा कहा है, लेकिन आज जब उसे अपने पिता की सेवा करने का मौका मिल रहा है तो आर्यन बीच में आ गया है। उसे आर्यन को पिता के करीब देखकर अच्छा लगता है, लेकिन साथ ही साथ एक अजीब सी फीलिंग भी होती है।
देर रात ईशानी अनु की रसोई में जाकर मसाले के डिब्बों में अपनी गांजे की सिगरेट छिपा देगी और राघव यह सब देख लेगा। ईशानी इसके बाद सीधी घर पहुंचेगी और उसके पहुंचते ही पाखी उस पर चिल्लाना और सवाल पूछना शुरू कर देगी। लेकिन ईशानी किसी की एक नहीं सुनेगी और अपनी मां को चार बातें सुनाकर चुपचाप अपने रूम में चली जाएगी। अनुपमा जब अनु की रसोई जाएगी तो उसे ईशान की हरकत के बारे में राघव से पता चलेगा। वह बताएगा कि कैसे ये कोई नॉर्मल सिगरेट नहीं है, यह सुनकर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे।
अनुपमा घर पहुंचकर ईशानी से सवाल करेगी तो वह अपनी दादी और अपनी मां की बात काटते हुए कह देगी कि मेरी जिंदगी है कैसे भी जियूं। शुरू में तो ईशानी अनुपमा की बातें नहीं सुनेगी लेकिन जब अनु और पाखी थोड़ा दबाव बनाएंगी तो उसके अंदर का दर्द झलक पड़ेगा। वह बताएगी कि कैसे उसकी मां ने हमेशा उसे बस एक पैसे छापने की मशीन बनाया। उसे जिंदगी में कभी उसके मन की कोई चीज नहीं करने दी। ईशानी बताएगी कि कैसे पाखी ने उसके लिए कभी कुछ नहीं किया, हमेशा बस उससे उम्मीद की, कि वो उसकी लाइफ लग्जरी से भर दे।
अनुपमा की बेटी पाखी का यह सब सुनकर दिल टूट जाएगा और वह अपनी मां से माफी मांगेगी। पाखी कहेगी कि मां आज मुझे समझ आ रहा है कि मैंने हमेशा आपको कितनी तकलीफ पहुंचाई है। उधर ईशानी यह कहकर चली जाएगी कि आपने मुझे कितना मेंटल ट्रॉमा दिया है यह बस मैं ही जानती हूं, इस सबमें मुझे यह नशा ही सुकून देता है। कोठारी मेंशन में आर्यन फिर एक बार पाखी और प्रेम को सबके सामने बुरा बनाने की कोशिश करेगा। घर में सिर्फ गौतम ही उसकी चाल समझ रहा होगा, लेकिन वह किसी को बताने की बजाए शतरंग के इस खेल को एन्जॉय कर रहा है।
2025-04-16T09:25:10Z