Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ख्याति की हालत देखते हुए अनुपमा उसे अपनी डांस एकेडमी ले जाएगी। अनुपमा याद करेगी कि कैसे जब उसे शाह परिवार ने घर से निकाल दिया था और आए दिन उसे जमाने की कड़वी बातें सुननी पड़ती थीं, तब उसने हमेशा ही डांस में अपना सुकून खोजा है। ख्याति और अनुपमा दोनों ही डांस एकेडमी में साथ थिरकेंगी और फिर अनुपमा नोटिस करेगी कि ख्याति डांस में खो गई है।
ख्याति एक तरह से डांस के जरिए अपना गुस्सा और अपनी तकलीफ निकालने की कोशिश करने लगेगी और इतनी बेसुध होकर नाचेगी कि आखिर में वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ेगी। अनुपमा समझ जाएगी कि ख्याति बहुत तकलीफ में थी और इस तरीके से उसे बहुत आराम मिला लोगा। अनुपमा ख्याति को संभालेगी और अपनी बातों से उसे हिम्मत देते हुए घर लेकर जा रही होगी जब रास्ते में वो कुछ ऐसा देखेगी कि उसके और ख्याति, दोनों के होश उड़ जाएंगे।
अनुपमा देखेगी कि वहीं पास में आर्यन खड़ा होगा और माही उससे हंस-हंसकर बातें कर रही होगी। लेकिन सवाल यह है कि आर्यन यहां कृष्ण कुंज क्या करने आया है? फिर माही उसके करीब क्यों जा रही है। क्या वह उसे रिझाकर अपने प्यार के जाल में फंसाना चाह रही है जिससे बाद में उसे प्रेम के खिलाफ इस्तेमाल कर सके? या आर्यन ही अनुपमा और राही से बदला लेने के लिए माही को अपने चंगुल में फंसा रहा है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
2025-04-15T11:24:48Z