ANUPAMA SPOILER: राही की बिदाई पर अनुपमा की बातों से खौलेगा मोटी बा का खून, गौतम चलेगा ये घटिया चाल

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में राही और प्रेम की शादी फाइनली हो गई है. कई सारे तमाशों और ड्रामों के बाद राही और प्रेम ने सात फेरे ले लिए हैं और अब राही की बिदाई की बारी आ गई है, जिसमें अनुपमा काफी ज्यादा इमोशनल होने वाली है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही की बिदाई से पहले अनुपमा समेत पूरा परिवार काफी ज्यादा इमोशनल हो जाएगा. राही अपनी मां को पल्लू छोड़ती नहीं है और ये चीज देखकर परिवार के लोग ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं. इसके बाद अनुपमा हाथ जोड़कर कोठारी परिवार से अपने मन की बात बोलती है. इसके अलावा शो में आगे क्या क्या होगा? आइए आपको रिटर्न अपडेट में बताते हैं.

राही की होगी बिदाई

अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा राही की बिदाई में कोठारी परिवार से हाथ जोड़कर भूल-चुक होने पर माफी मांगती है और अपने दिल का टुकड़ा उन्हें देने की बात करती है. वह परिवार के लोगों से सिर्फ अच्छी यादें यहां से लेकर जाने के लिए कहती है. इसके बाद वह प्रेम को सफल शादी का मंत्र देती है. इन सबके बीच राही अपनी मां का पल्लू नहीं छोड़ती और भी अनुपमा उसे छुड़वाती है. इसके बाद अनुपमा राही को सफल शादी और अच्छी बहू बनने के लिए कहती है. इसके बाद अनुपमा राही को अपने आत्मसम्मान के लिए हमेशा खडे़ रहने का ज्ञान देती है, जो वसुंधरा कोठारी को पसंद नहीं आता. इसके बाद मोटी बा अनुपमा को राही की टेंशन ना लेने की बात बोलती है और राही की बिदाई शुरू होती है, जिस पर प्रेम भी इमोशनल हो जाता है.

राही का कोठारी परिवार में होगा जोरदार स्वागत

शो में आगे दिखाया जाएगा कि राही की बिदाई हो जाएगी और अनुपमा समेत बाकी परिवार के लोग उसकी कार को जाते हुए देखते रह जाएंगे. वहीं, प्रेम राही को कार में चुप करवाता है और उसे हंसाने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ गौतम अपनी नई चाल चलता है. वह परिवार के लोगों को राही के भड़काने की कोशिश करेगा. ये सब प्रार्थना समझ रही होती है. इसके बाद राही का कोठारी परिवार में जोरदार स्वागत होता है. प्रार्थना राही और प्रेम की पूजा करती है. पराग कोठारी भी नए जोड़े की नजर उतारता है और मोटी बा छोटी मोटी रस्में शुरू करवा देती हैं. दूसरी तरफ अनुपमा अब भी गली में खड़ी रह जाती है और बापू जी उसे आकर ले जाते हैं.

2025-03-13T01:30:35Z