HARRY POTTER SERIES CAST: खुल गया राज! हैरी पॉटर की नई कास्ट में कौन बनेगा HARRY-HERMIONE और प्रोफेसर?

Harry Potter New Series Cast: हॉलीवुड की सबसे चर्चित सीरिज हैरी पॉटर (Harry Potter) की जादुई दुनिया के दीवाने न सिर्फ हॉलीवुड में हैं बल्कि भारत में भी हैं. इसे लेकर प्रशंसकों में हमेसा से ही उत्साह भरा रहता है. वहीं अब इसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि जल्द ही हैरी पॉटर की जादुई दुनिया लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. लंबे समय से चर्चा में बनी HBO की नई हैरी पॉटर टीवी सीरीज (Harry Potter TV Series) को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. मेकर्स ने इस सीरीज में किस किरदार को कौन निभाने जा रहा है, इसकी लिस्ट जारी कर दी है. तो चलिए जानते हैं किसे कौन सा किरदार मिला है.

कौन निभाएगा कौन-सा रोल?

  • नए कास्ट की पहली लिस्ट सामने आ चुकी है और कुछ नाम फैंस को वाकई में सरप्राइज कर सकते हैं.
  • अल्बस डंबलडोर का अहम किरदार अब मशहूर एक्टर जॉन लिथगो निभाएंगे.
  • मिनर्वा मैकगोनागल के रोल में होंगी जेनेट मैकटीर, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
  • सबसे चर्चित किरदारों में से एक सेवेरस स्नेप को निभाएंगे पापा एस्सीडू.
  • रुबस हैग्रिड, जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं, का रोल निक फ्रॉस्ट करेंगे.
  • वहीं क्विरिनस क्विरेल के किरदार में नजर आएंगे ल्यूक थैलोन.

हर किरदार को मिलेगा उसका असली जादू

मेकर्स ने कास्ट के नाम और रोल की अनाउंस करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि इन कलाकारों को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि ये कास्टिंग बेहद सोच-समझकर की गई है ताकि हर किरदार को उसका असली जादू मिल सके.

जल्द शुरू होगी शूटिंग

डायरेक्शन और स्क्रिप्ट की तय वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नई सीरीज HBO Max पर आएगी और इसकी शूटिंग इस गर्मी से शुरू होने की उम्मीद है. सीरीज का निर्देशन करेंगे मार्क मायलॉड, जबकि स्क्रिप्ट लिखेंगी प्रांसेस्का गार्डिनर. इतना ही नहीं, हैरी, रॉन और हरमायनी के लिए ओपन कास्टिंग कॉल की गई थी, जिसमें 30,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इन तीनों किरदारों के नामों का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है.

2025-04-15T16:15:06Z