HOUSEFULL 5 BOX OFFICE: 'हाउसफुल 5' पर पहले सोमवार को जमकर बरसे नोट, 'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय की जैसे लगी लॉटरी
![]()
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख जैसे तमाम सितारों से भरी चर्चित कॉमिडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं सीरीज की कमाई जबरदस्त हो रही है। प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने कॉमेडी से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक का तड़का लगाया गया। दर्जनों फिल्म स्टार्स की मौजूदगी ने लोगों को अपनी तरफ खींचने में सफल नजर आ रही है।
साजिद नाडियाडवाला की इस चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' के 5वें सीजन ने बॉक्स ऑफिस पर बहार ला दी है। हालांकि, क्रिटिक्स से मिले मिक्स्ड रिस्पॉन्स के बावजूद फिल्म ने पहले तीन दिनों में खूब जमकर कमाई की है। वहीं पहले सोमवार को भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया, जो इस साल कई फिल्मों की तुलना में अच्छी मानी जा सकती है। 'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय कुमार की अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बनी है 'हाउसफुल 5', जिसने वीकेंड के साथ-साथ फर्स्ट मंडे को भी छप्पर फाड़कर कमाई की है।
पहले सोमवार को 'हाउसफुल 5' ने की कितनी कमाई
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में करीब 225 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जबकि प्रमोशन और बाकी चीजे जोड़कर कुल बजट 375 करोड़ रुपये है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने जहां पहले दिन यानी ओपनिंग डे को 24 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं रविवार को 32.5 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन हुआ है। पहले सोमवार यानी चौथे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की और करीब 13.00 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। कुल मिलाकर इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने 100.5 करोड़ रुपये की कमाई 4 दिनों में कर ली है।
![]()
'हाउसफुल 5' की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी
वहीं 'हाउसफुल 5'के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने चार दिनों में विदेशों में 40 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 160.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं इंडिया में इस फिल्म ने
120.50 करोड़ से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
'हाउसफुल 5' की कहानी
'हाउसफुल 5' की कहानी की बात करें तो इसे इसे इसके डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और फरहाद सामजी ने लिखा है। कहानी एक अरबपति बिजनेसमैन रंजीत डोबरियाल (रंजीत) की है जो शानदार लग्जरी शिप पर अपने 100वें जन्मदिन का जश्न मनाने जाता है। जश्न शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो जाती है।पता लगता है कि मरने से पहले वह अपनी सारी जायदाद अपनी पहली पत्नी के बेटे जॉली के नाम कर गया है, जो उस पार्टी में आने वाला है। कंफ्यूजन तक शुरू होता है, जब एक के बाद एक तीन जॉली, जलाबुद्दीन उर्फ जॉली (रितेश देशमुख), जलभूषण उर्फ जॉली (अभिषेक बच्चन) और जूलियस उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) इस जायदाद पर दावा ठोकने आ पहुंचते हैं। अब इसी के इर्द-गिर्द कहानी का जाल बुना गया है। हालांकि, डबल मीनिंग जोक्स और घिसेपिटे चुटकुलों ने फिल्म को कमजोर बनाने की पूरी कोशिश की है।
![]()
2025-06-10T04:07:07Z