RANVEER SINGH BIRTHDAY: 17 फिल्में, 2 ब्लॉकबस्टर 6 हिट, 5 फ्लॉप और बाकी एवरेज, 15 सालों में कुछ ऐसा रहा रणवीर का करियर ग्राफ

Ranveer Singh Career Graph: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने ‘लुटेरा’, ‘किल दिल’, ‘गुंडे’, और ‘पद्मावत’ समेत कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ हिट हुईं, कुछ फ्लॉप और कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। आज 6 जुलाई को रणवीर अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि एक्टर ने अपने 15 साल के करियर में कितनी फिल्में की और उनमें से कौन-सी हिट हुई और कौन-सी फ्लॉप।

15 साल में रणवीर ने की 17 फिल्में

रणवीर सिंह का इंडस्ट्री में आने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने फिल्मों में एंट्री लेने से पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके साथ ही उन्होंने ऐड एजेंसी के लिए कंटेंट राइटर के तौर पर नौकरी भी की। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अभिनेता आउटसाइडर नहीं हैं, बल्कि वह सोनम कपूर के दूर के कजिन हैं। बता दें कि एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं और इन 15 सालों में उन्होंने 17 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया।

2 घंटे 46 मिनट की ये साउथ थ्रिलर मूवी देख कांप उठेगी रूह, सस्पेंस का मिलेगा ऐसा डोज लास्ट तक सीट से बांधे रखेगी फिल्म

2 फिल्म ब्लॉकबस्टर और 6 हिट

अपने 15 साल के करियर में रणवीर सिंह ने 17 फिल्में की, जिसमें से सिर्फ 2 ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हुईं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से एक साल 2018 में रिलीज हुई मूवी ‘पद्मावत’ और दूसरी भी साल 2018 में रिलीज हुई ‘सिंबा’ थी। दोनों ही मूवीज को लोगों ने काफी पसंद किया। ‘पद्मावत’ में एक्टर ने ‘खिलजी’ का किरदार निभाया था। वहीं, एक्टर की 6 फिल्में हिट हुई, जिसमें साल 2024 में रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’, साल 2023 में आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, साल 2019 में रिलीज हुई ‘गली बॉय’, साल 2015 में आई ‘बाजीराव मस्तानी’, साल 2014 में आई ‘गुंडे’ और साल 2013 में आई ‘रामलीला’ शामिल थीं।

4 एवरेज और 5 रहीं फ्लॉप

वहीं, रणवीर सिंह की 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और एवरेज की लिस्ट में शामिल हो गईं। इसमें उनकी डेब्यू मूवी 2010 में रिलीज हुई ‘बैंड बाजा बारात’, साल 2011 में आई ‘लेडीज VS रिकी बहल’, साल 2015 में आई ‘दिल धड़कने दो’ और साल 2016 में रिलीज हुई ‘बेफिक्रे’ शामिल है। इन सबके अलावा रणवीर की 5 फिल्में ऐसी भी थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं। इसमें ‘लुटेरा’, ‘किल दिल’, ’83’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ शामिल थीं।

‘मुझे बीफ-मटन और पाया पसंद’, रामायण में ‘राम’ का रोल निभाने के बीच वायरल हुआ रणबीर कपूर का वीडियो, यूजर्स का आया ऐसा रिएक्शन

2025-07-06T07:27:50Z