SAIF ALI KHAN STABBING CASE में आया नया मोड़, आरोपी शरीफुल से मैच नहीं हुए अभिनेता के फ्लैट पर मिले फिंगरप्रिंट्स

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उन्हीं के घर में चाकू से हमला हुआ था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया गया था। मौका-ए-वारदात से करीब 20 फिंगरप्रिंट्स मिले थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था, अब तीन महीने बाद इस मामले में बड़ा ट्विस्ट आया है, उन फिंगरप्रिंट्स में से केवल 1 शरीफुल से मैच हुआ है, बाकी ने 19 फिंगरप्रिंट आरोपी से मेल नहीं खा रहे हैं।

घर के अंदर मिले फिंगरप्रिंट्स नहीं हुए मैच

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक जो फिंगरप्रिंट्स घर के अंदर बाथरूम के दरवाजे, स्लाइडिंग डोर, अलमारी से मिले हैं, वो शरीफुल से मैच नहीं हो रहे हैं। केवल आठवीं मंजिल से जो फिंगरप्रिंट मिला, केवल वो ही शरीफुल से मैच हुआ है।

बता दें कि घटना के बाद जब सीसीटीवी खंगाले गए थे, तब आठवीं मंजिल पर शरीफुल की तस्वीर सामने आई थी। जबकि सैफ अली खान उस बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं, और वहीं उन पर हमला हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार और जांच के बाद पुलिस ने उसे इस मामले का मुख्य आरोपी माना था।

हालांकि, मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिंगरप्रिंट मैच होने की संभावना 1000 में से एक है, क्योंकि कई लोग चीजों का इस्तेमाल और उसे टच करते हैं। यही कारण है कि फिंगरप्रिंट मैच होना पुख्ता सबूत नहीं है।

हमले के बाद पूरी तरह बदल गए सैफ अली खान, देखें धासूं लुक

मुंबई पुलिस की चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी, जो कथित तौर पर बांग्लादेश का रहने वाला है, अपने एक रिश्तेदार के जरिए पड़ोसी देश में अपने परिवार को अवैध तरीके से पैसे भेजता था।

मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते सैफ अली खान स्टैबिंग केस में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। कथित तौर पर 1000 पन्नों की चार्जशीट में आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई सबूत हैं। जैसे चेहरे की पहचान की टेस्ट रिपोर्ट, फिंगरप्रिंट रिपोर्ट, पहचान परेड रिपोर्ट और फोरेंसिक लैब टेस्ट रिपोर्ट।

बता दें कि आरोपी शरीफुल ने पुलिस के सामने ये कबूल किया है कि उसने सैफ अली खान की फिल्में देखी हैं, लेकिन वो उन्हें नहीं पहचान पाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2025-04-15T15:30:47Z