तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आपने देखा कि कैसे टप्पू सेना ने गोकुलधाम के लोगों की टेंशन को खत्म कर दिया है। हर किसी को टेंशन थी कि कैसे 11 बच्चों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे, लेकिन अब वो टेंशन खत्म हो गई है। गोकुलधाम के गणपति बप्पा ने चमत्कार किया है। अब 21 लाख की जगह गोकुलधाम की झोली में 30 लाख की लॉटरी आई है। टप्पू सेना जैसे ही यह खुशखबरी सोसाइटी के बाकी लोगों को देती है, वो लोग खुशी से झूम उठते हैं।
भिड़े यह ऐलान कर देता है कि उनके पास बच्चों को देने के लिए पैसे नहीं है। तभी वहां पर टप्पू सेना आती है और कहती है कि भिड़े अंकल मजाक कर रहे हैं और जल्द ही बच्चों को दो-दो लाख का चेक दिया जाएगा। इसके बाद, टप्पू सेना सोसाइटी के लोगों को अलग से ले जाकर बताती है कि पैसों का इंतजाम कैसे हुआ है।
टप्पू सेना बताती है कि जब सबलोग चले गए थे तो वो लोग दानपेटी खाली कर रहे थे। दानपेटी में गोगी को 30 लाख की लॉटरी का टिकट मिला था। इसके बाद, जब वो लॉटरी का रिजल्ट देखने गए तो उन्हें पता चला कि वो लॉटरी जीत चुके हैं। फिर टप्पू बताता है कि 30 लाख में टैक्स कट के उनके पास 20 से 22 लाख रुपये आएंगे।
इसके बाद, भिड़े सभी बच्चों को चेक बांटते हैं। वो बच्चों से कहते हैं कि चेक को पांच से छह दिन बाद ही बैंक में लगाएं। फिर टप्पू सबको बता देता है कि कैसे उनके साथ किसी ने 21 लाख का मजाक किया था। यह सब चीजें लाइव चल रही थीं। विक्की और उसके दोस्त यह सब देखते हैं और उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है।
इसके बाद, विक्की और उसके दोस्त भी गोकुलधाम के गणपति के दर्शन करने आते हैं। वो वहां मौजूद सभी लोगों से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि आज के बाद वो कभी ऐसा नहीं करेंगे।
2024-10-02T09:32:24Z dg43tfdfdgfd