YEH RISHTA KYA KEHLATA HAI SPOILER: होली के मौके पर पोद्दार हाउस पहुंच जाएगा अरमान-अभिरा, फूफा सा की उड़ाएंगे...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त इमोशनल ड्रामा चल रहा है. सीरियल में अभिरा और अरमान ने जब से पोद्दार हाउस छोड़ा है, तब से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अरमान एक गैराज में नौकरी कर रहा है. वह वकालत छोड़ चुका है. वहीं, अभिरा ट्यूशन पढ़ा रही है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अभिरा और अरमान के बीच कहासुनी हो गई है और अब अभिरा अरमान को मनाने में लगी है, लेकिन होली भी आ गई है, जिस पर नया ड्रामा होगा. आइए आपको अपकमिंग एपिसोड की कहानी बताते हैं.

अबीर का फूटेगा गुस्सा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चल जाएगा कि अभिरा गैराज आकर कार ठीक करके गई है और जब तक वह घर पहुंचेगा तब तक अभिरा सो जाएगी. तभी शिवानी बाहर आकर अरमान से अभिरा संग झगड़े के बारे में पूछती है, तो अरमान उसे सोने के लिए कह देता है. इसके बाद अरमान सोई हुई अभिरा पर प्यार लुटाता है और उसके बगल में सो जाता है. अगले दिन अरमान को पता चलता है कि उसे पोद्दार हाउस जाना है. ये होली का दिन है तो गैराज का मालिक उसे ही पोद्दार हाउस जाने के लिए कहता है. दूसरी तरफ गोयनका परिवार में होली मनाई जाती है. कियारा सबको रंग लगाती है और अबीर नीचे नहीं आता. रूही अपने बेटे दक्ष को लेकर वहां पहुंच जाती है और सब खुश होते हैं. तभी अबीर का गुस्सा फटता है. वह कियारा को फेक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर खूब सुनाता है.

पोद्दार हाउस पहुंचेंगे अरमान-अभिरा

इसके बाद शो में दिखाया जाता है कि पोद्दार हाउस में कावेरी पोद्दार सबके कलर लगाती है, लेकिन सबका मुंह लटका होता है. उस मौके पर रोहित आइना दिखाते हुए बोलता है कि घर सजा लिया पूजा कर ली. अब इससे ज्यादा नाटक नहीं होगा. इतना ही नहीं, काजल भी अपने पति संजय को सुनाकर बच्चों को लेकर चली जाती है और रोहित भी अपनी दादी को रंग लगाकर चला जाता है. तभी अरमान पहुंच जाता है और रोहित समेत पूरा परिवार अरमान गले लगाकर घर आने के लिए कहता है, लेकिन अरमान मना कर देता है. वह सबको बताता है कि वह कार देने आया है. ये बात सुनकर संजय, दादी सा और विद्या भी आ जाते हैं. तब सबको पता चलता है कि अरमान गैराज में काम कर रहा है. इस मौके पर दादी सा फिर अरमान को नीचा दिखाती है और बोलती है कि पोद्दार के बिना वो कुछ नहीं. विद्या उसका साथ देता है, लेकिन संजय गाड़ी के पैसे जमीन पर फेंक कर देता है. तब परिवार के सभी लोग उसे सुनाते हैं, लेकिन अभिरा भी वहां पहुंच जाती है और संजय को सुनाने लगती है.

2025-03-13T04:15:37Z