टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अभिरा, मायरा को अपने घर ले जाने का निर्णय लेगी। मायरा की वजह से हुए नुकसान के कारण कावेरी और विद्या को अभिरा का फैसला पसंद नहीं आएगा। लेकिन अभिरा के अतीत की वजह से दादी-सा और विद्या कुछ नहीं कहेंगे।
घर पहुंचने पर जब मायरा से अंदर आने को कहा जाएगा तब वह घबराहट और डर के चलते पेंट के डिब्बों को गिरा देगी। पेंट जमीन पर फैल जाएगा और मायरा घबराकर उसी पर पैर रख देगी। उसके नन्हें पैरों के निशान पूरे घर में बन जाएंगे मानों उसका गृहप्रवेश हुआ हो।
इस बीच, दूसरी ओर अरमान और गीतांजलि मायरा को हर जगह ढूंढ रहे होंगे। जब उन्हें मायरा नहीं मिलेगी तब वह थाने पहुंचकर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला लेंगे। अतीत की यादों से आहत अरमान कहेगा, मायरा सिर्फ उसी के पास सुरक्षित है और ये कहते हुए वह थाने से अचानक बाहर निकल जाएगा, जिससे गीतांजलि चौंक जाएगी। जब गीतांजलि पूछेगी कि अब हम किससे मदद लेंगे? क्या आप उदयपुर में किसी को जानते हैं? तब अरमान बिल्कुल चुप हो जाएगा।
वहीं अभिरा के घर में मायरा धीरे-धीरे कम्फर्टेबल होने लगेगी। अभिरा उसके कपड़े बदल देगी, उसके बाल सही कर देगी और उसका मेकअप उतार देगी। इतना ही नहीं, अभिरा उसके लिए खिचड़ी भी बनाएगी, लेकिन मायरा खाने से मना कर देगी। जब अभिरा पूछेगी कि क्या उसे खिचड़ी खाना पसंद नहीं है? तब मायरा कहेगी, “पसंद है, लेकिन सिर्फ गीत्तू के हाथ की।”
यह सुनकर अभिरा पूछेगी, कौन गीत्तू? और मायरा जवाब देगी, “मेरी मम्मा।” फिलहाल अभिरा को नहीं पता कि मायरा ही उसकी खोई हुई बेटी पूकी है, लेकिन इस मासूम बातचीत और इमोशनल पल ने दर्शकों को संकेत दे दिया है कि अब जल्द ही सच सामने आने वाला है।
2025-06-10T09:56:39Z