शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर अपने लुक्स को लेकर बेहद चर्चा में रहती है। उनके वेस्टर्न आउटफिट से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक हर लुक्स लड़कियों को दीवाना बना देते हैं। ऐसे में अधिकतर लड़कियां चाहती है कि वह मीरा कपूर की तरह अपने लुक को रीक्रिएट करें। अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप मीरा कपूर के कुछ लुक्स को ट्राई कर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं।
मीरा कपूर के आउटफिट की बात की जाएं, तो उनका यह ब्लैक स्टड लॉन्ग ड्रेस वाला लुक भी बेहद खूबसूरत है। इसे भी आप रीक्रिएट कर अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती हैं। यही नहीं आप चाहें, तो इस आउटफिट को बनवा सकती है या फिर इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती है।
मीरा कपूर का यह स्क्वायर नेकलाइन मिड लेंथ ड्रेस लुक भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप इसे भी ट्राई कर खूबसूरत दिख सकती हैं। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती है। इसके साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी।
यह भी पढ़ें: Denim Jumpsuit: समर में अपने स्टाइल से बिखेरें जादू, पहनें डेनिम जंपसूट
मीरा कपूर वैसे तो अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती है, लेकिन उनका यह फुल स्लीव ब्लेजर के साथ मिडी स्कर्ट लुक भी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे रीक्रिएट कर अपने लुक को एलिगेंट टच दे सकती हैं। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती है। इसके साथ आप मेकअप, हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज शामिल कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है।
अगर आप किसी खास पार्टी में जाना चाहती है और वहां पहनने के लिए आउटफिट तलाश रही हैं, तो आप मीरा कपूर के इस सफेद जंपसूट वाले आउटफिट को भी रीक्रिएट कर पहन सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ आप एक्सेसरीज, मेकअप कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Party Outfit: सर्दियों की पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट है वेलवेट जंपसूट, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: instagram/mira.kapoor