ZEE ENTERTAINMENT ने BULLET के साथ की पार्टनरशिप, माइक्रो-ड्रामा दिखाता है ये STARTUP, आज के यूथ पर रहेगा फोकस

मीडिया कंपनी ZEE Entertainment Enterprises Ltd (ZEEL) ने कंटेंट और टेक स्टार्टअप Bullet के साथ स्ट्रेटेजिक इक्विटी पार्टनरशिप की है. कंपनी ने कहा है कि वह Bullet में निवेश करेगी या हिस्सेदारी खरीदेगी.

Bullet एक माइक्रो-ड्रामा ऐप है, जिसे अजीम ललानी और सौरभ कुशवाहा ने मिलकर शुरू किया है. यह ऐप आज के जमाने के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें छोटे-छोटे वर्टिकल वीडियो एपिसोड के जरिए मनोरंजन मुहैया कराया जाता है. Bullet को ZEE5 के इकोसिस्टम के अंदर लॉन्च किया जाएगा, जिससे यूजर्स को सीधे प्लेटफॉर्म पर ही हाई-क्वालिटी और शॉर्ट एंटरटेनमेंट मिल सकेगा.

हर भाषा में, सबके लिए

इस ऐप को पूरे भारत के यूजर्स तक पहुंचाने के लिए इसे कई भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ZEE के पास पहले से मौजूद भाषाई कंटेंट का विशाल भंडार है, जो इस प्लेटफॉर्म को और मजबूती देगा.

Bullet का फोकस मोबाइल यूजर्स पर रहेगा, जहां उन्हें तेज, दिलचस्प और शॉर्ट फॉर्म कहानियां देखने को मिलेंगी. ऐप में AI की मदद से कंटेंट प्राइसिंग और परफॉर्मेंस प्रेडक्शन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.

गेमिफिकेशन और रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे

यूजर को जोड़कर रखने के लिए ऐप में गेमिफिकेशन फीचर और रिवॉर्ड सिस्टम भी होगा. इससे लोग ज्यादा समय तक ऐप पर टिके रहेंगे और इंटरेक्शन भी बढ़ेगा. ZEE ने कहा, “Bullet के साथ यह स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप हमारी डिजिटल कंटेंट में नए फॉर्मेट्स को अपनाने और आगे बढ़ने के कमिटमेंट को दिखाती है.”

2025-06-10T08:38:32Z