अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल तनखैया घोषित

तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब के पंच प्यारों ने अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को आदेश की अवहेलना करने के आरोप में तनखैया घोषित कर दिया है। इस बाबत शनिवार की सुबह तख्त साहिब में पंच प्यारों की बैठक हुई। जत्थेदार ज्ञानी बलदेव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, भाई गुरुदयाल सिंह,सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल हुए। बैठक के बाद हुकुमनामा जारी करते हुए पंच प्यारों ने कहा कि तख्त साहिब की मर्यादा, संविधान और उपनियम को चुनौती देते हुए यहां की प्रबंध समिति के अधिकार और शक्ति में हस्तक्षेप किया गया है।

इसी मामले में सुखबीर सिंह बादल को साजिशकर्ता और दोषी करा देते हुए उन्हें तनखैया घोषित किया जाता है। साजिश में शामिल होने की बात कहते हुए सुखबीर सिंह बादल को तख्त साहिब के पंच प्यारों ने 21 मई को हुकुमनामा जारी कर उन्हें तख्त साहिब में पंच प्यारों के समझ शारीरिक तौर पर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था। उपस्थित नहीं होने पर तीन बार उन्हें मोहलत दी गयी। फिर भी वे गुरुघर में हाजिर नहीं हुए। तय समय सीमा पूरी होने के बाद पंच प्यारों ने हुकुमनामा जारी कर शनिवार को बादल को तनखैया घोषित कर दिया।

2025-07-05T21:50:39Z