METRO IN DINO DAY 2 COLLECTION: सारा अली खान की मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो की धूम, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

Metro In Dino Day 2 Collection: अनुराग बसु की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का लोगों के बीच काफी अच्छा बज बना हुआ है। इस मूवी में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे स्टार्स ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया हैं। फिल्म 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई ने मेकर्स को थोड़ा सा निराश किया था। हालांकि अब इसमें कुछ बढ़त देखने को मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं।

मेट्रो... इन दिनों की कमाई

सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे शानदार एक्टर्स से भरी 'मेट्रो... इन दिनों' ने पहले दिन शानदार कलेक्शन ने टीम को थोड़ा सा मायूस कर दिया था। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसे काफी धीमी शुरुआत कहा गया। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 6.33 करोड़ का बिजनेस किया है। कुल मिलाकार अब फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की कमाई 9.5 करोड़ हो गई है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है।

मेट्रो... इन दिनों फिल्म

यह फिल्म 4 कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है। चारों अलग-अलग शहरों में रहते हैं। हर जोड़ा रिश्ते में आने वाले कई तरह के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा हैं। इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने और पपॉन ने दिया है। ये 'लाइफ इन अ... मेट्रो' (2007) का सीक्वल है, जिसे अनुराग बसु ने ही बनाया है। पहली फिल्म में इरफान मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इस बार लीड रोल में सिर्फ कोंकणा ने ही सीक्वल में वापसी की हैं।

मेट्रो…इन दिनों की ऑक्यूपेंसी

फिल्म के ऑक्यूपेंसी की करें, तो 'मेट्रो... इन दिनों' ने शनिवार को हिंदी में कुल 27.18 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी को दर्ज किया है। सुबह के शो की शुरुआत काफी धीमी रही। सुबह सिर्फ 11.65 प्रतिशत दर्शक ही फिल्म देखने आए। लेकिन दोपहर में 30.95 प्रतिशत दर्शकों बढ़ गए। वहीं शाम के शो में 38.95 प्रतिशत दर्शक सिनेमाघर पहुंचे। रोमांटिक ड्रामा 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Metro In Dino First Day Collection: मेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, पहले दिन ही हो गई पैसों की बरसात

2025-07-06T06:41:22Z