हजारीबाग। बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती पर सोमवार को जन संस्कृति मंच हजारीबाग के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पेंशनर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर गुप्ता ने की। प्राध्यापिका सह कवियत्री डॉ प्रमिला गुप्ता, अभियंता पांडेय, गोपीकृष्ण सहाय,समाजसेवी विजय कुमार कर्ण, कवि शिक्षक संजय,अधिवक्ता अरविंद झा, मैथिली कवि हितनाथ झा, कवयित्री डॉ कविता सिन्हा,कवियत्री पुनम त्रिवेदी, रचनाकार राजेन्द्र विश्वकर्मा,कवि डॉ करन कशिश, राजु विश्वकर्मा,कवि प्रमोद रंजन,रचनाकार संजय तिवारी, उषा सहाय, कवि सम्मेलन के अध्यक्ष शंकर गुप्ता आदि ने अपनी अपनी कविता तथा हास्य व्यंग को सुनाया।
2025-04-15T13:29:27Z