क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

देवघर, प्रतिनिधि। बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के केन्द्रीय सचिव डॉ. मनोज कौशिक आचार्य के निर्देश पर जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रुप में नि:शुल्क ग्लूकोज ,स्केच पेन, कलम, वॉटर बॉटल इत्यादि दिया गया। साथ ही स्कूल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के बीच ग्लूकोज का वितरण किया गया। इसी क्रम में जिले के करौं प्रखंड अंतर्गत टेकरा पंचायत के टेकरा ग्राम में संस्था अध्यक्ष बबलू कुमार राणा के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चों के बीच उपयुक्त सामग्री जो संस्था को डाबर कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है, बच्चों के बीच वितरित की गई।

ताकि स्कूल में होने वाले क्विज प्रतियोगिता एवं नि:शुल्क लाभ मिलने के कारण बच्चों को स्कूल से रुचि बना रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र राणा ,शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद राय ,शहादत अंसारी ,जयप्रकाश बाउरी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सदस्य कामदेव राणा,प्रवीण कुमार एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

2025-07-06T12:06:45Z