चिरेका के नौ कर्मियों को मिला मिला “मैन ऑफ़ द मंथ” का अवार्ड

चिरेका के नौ कर्मियों को मिला मिला “मैन ऑफ़ द मंथ” का अवार्ड मिहिजाम, प्रतिनिधि चिरेका के विभिन्न विभागों में कार्यरत 09 कर्मचारियों को मई महीने के लिए मैन ऑफ द मंथ अवॉर्ड पुरस्कार से नवाजा गया है। चिरेका के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में मंगलवार को महाप्रबंधक विजय कुमार ने इनके असाधारण प्रदर्शन और समर्पित योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। एसएसई इलेक्ट्रिकल विभाग के अरविंद कुमार, इलेक्ट्रिकल विभाग के तकनीशियन बलवंत कुमार मिश्रा, मैकेनिकल विभाग के वंशीधर कुमार, रवि किरण, मैकेनिकल विभाग के रवि किरण राम आशीष, लेखा विभाग के सत्यगोपाल चक्रवर्ती, सुब्रत दास, अनिर्बान घोष और डानकुनी स्टोर विभाग के तपन कुमार डे को मई 2025 महीने के लिए सम्मानित किया गया।

महाप्रबंधक ने इन सभी प्रतिभाशाली कर्मचारियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

2025-06-10T20:46:28Z