दारोगा पर हाथापाई का आरोप, वीडियो वायरल

गिरिडीह। बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज की दबंगई इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित विमल मण्डल ने थाना प्रभारी के इस व्यवहार की लिखित शिकायत एसपी एवं एसडीपीओ से की है। वायरल वीडियो में प्रखंड क्षेत्र के चिताखारो निवासी विमल मंडल बता रहे हैं कि गुरुवार को थाना प्रभारी से अपने केस की स्थिति के बारे में पूछने गया था। मैं जैसे ही उनके चैम्बर में गया मुझे देखर उन्होंने कहा पत्रकार को लेकर आए हो तो मैंने कहा नहीं सर मैं और मेरी पत्नी आई है। इश्तेहार निकाले 3-4 महीने बीत गये परन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है न ही कुर्की हुई है।

इतना कहते ही थाना प्रभारी कहने लगे कि तुम कहेगा वही हम करेंगे। तुम्हारे कहने से हम किसी को गिरफ्तारी करेंगे। जिसके बाद कुर्सी से उठकर मुझे धक्का देते हुए चैम्बर से निकाल दिए और कहने लगे भागो यहां से मुझे और भी काम रहता है। उन्होंने अपने दो चौकीदार से कहा बन्द करें इसको, मुझे आदेश देता है। जिसके बाद दोनों चौकीदार ने मुझे पकड़ कर सिरिस्ता में बैठा दिए। मेरी पत्नी ने काफी बीच-बचाव की। यदि वो मेरे साथ नहीं रहती तो थाना प्रभारी मेरे साथ मारपीट भी करते। बावजूद उन्होंने मेरे साथ धक्का- मुक्की करते हुए मेरा कॉलर पकड़ कर चैम्बर से बाहर कर दिया। कहा कि मीडिया वाले को लेकर आओ तभी कार्रवाई होगी वरना जहां शिकायत करना है कर दो। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। ज्ञात हो कि विमल मण्डल का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन मण्डल का 18 जून 2023 में हत्या कर दी गई थी। जिसमें सुकर मण्डल, सूरज मण्डल नामजद आरोपी थे। सुकर मण्डल की गिरफ्तारी हुई थी परन्तु अब तक सूरज मण्डल की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी मामले को लेकर थाना प्रभारी से पूछने के लिए विमल गया था। इधर, विमल मण्डल की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि लोग न्याय की उम्मीद लेकर थाना आते हैं परन्तु जब थाना में ऐसा होगा तो लोग न्याय की उम्मीद कहां से करेंगे। क्या कहते हैं थाना प्रभारी व एसडीपीओ इस संबंध में थाना प्रभारी भारद्वाज ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है। इसी मामले में एसडीपीओ धनन्जय राम ने कहा कि विमल मण्डल ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपा जाएगा।

2025-07-04T23:51:40Z