बरहड़वा के रतनपुर में बंद घर में लाखों की चोरी

बरहड़वा। थाना क्षेत्र के रतनपुर पलटनिया रोड में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की। घर के मालिक अक्षय कुमार सेन ने बताया कि करीब दो महीने से घर बंद कर अपने इलाज के लिए चेन्नई गए थे। प्रत्येक दिन की तरह जान पहचान की एक महिला घर में लगे फूल के पौधे में पानी देने के लिए आई थी। जब वो पानी देने के लिए आई तो देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा है। महिला ने तुरंत घटना की जानकारी दूरभाष पर उनको दी। उन्होंने अपने रिश्तेदार और पड़ोसी को चोरी की सूचना दी। जब रिश्तेदार व पड़ोसी घर पहुंचे तो देखा कि पूरे घर के सभी रूम का ताला टूटा है ।

घर से कीमती सामान, जेवरात सहित अन्य सामान गायब है। घर में रखा आलमीरा, दरवाजा खिड़की सब टूटा हुआ है । घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने दूरभाष पर बरहड़वा थाना पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बरहड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। तीनपहाड़ के एक घर में चोरी का प्रयास, जांच तीनपहाड़। तीनपहाड़ के एक घर मे खिड़की की जाली काट व ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। संबंधित व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की है।पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनपहाड़ नीचे टोला के ताराचन्द्र यादव के घर बीते 29 जून की देर रात करीब एक बजे दो की संख्या में अज्ञात चोरों ने उनकी खिड़की में लगा जाली काट दिया । घरवालों के हल्ला करने पर दोनों चोर भाग निकले। पुन: 30 जून की रात लगभग एक बजे तीन की संख्या में पहुंचे चोरों ने उनके गेट का ताला तोड़ दिया और उसमें लगे लकड़ी के दरवाजे में जोर जोर से मारने लगे । ताराचन्द्र यादव और उनके परिवार के लोग आवाज सुनकर उठकर चोरों को खदेड़ा तो तीनों मुख्य सड़क होते हुए पहाड़ की और भाग निकले। इस मामले को लेकर तीनपहाड़ पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी थी।

2025-07-05T20:21:41Z