मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज ने भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई

मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, जमशेदपुर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एनएसएस इकाई द्वारा बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीता जखनवाल मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक समता, शिक्षा और संविधान निर्माण के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा।कार्यक्रम का विशेष संचालन क्लब की संयुक्त सचिव प्रिया सिंह ने अन्य स्वयंसेवकों की टीम के साथ अत्यंत कुशलता से किया। इस अवसर पर शबनम अली, डॉ. संगीता सरकार और डॉ. मुकेश मिश्रा ने भी सहभागिता की। डॉ. मुकेश मिश्रा ने युवाओं को डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्षों और उपलब्धियों से सीख लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों से संविधान दिवस एवं सामाजिक समानता के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सक्रिय सदस्य – दिव्यम, सूरज, संचिता और साकेत – का विशेष योगदान रहा। इन्होंने प्रस्तुतियों और वक्तव्यों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाया और युवाओं को प्रेरित किया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल डॉ. अंबेडकर के योगदान को स्मरण करना था, बल्कि उनके विचारों को विद्यार्थियों के माध्यम से समाज तक पहुँचाना भी रहा।

2025-04-15T11:59:32Z