रांची, वरीय संवाददाता। आर्मी ग्राउंड, खोजाटोली में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम की ओर से एयर शो का आयोजन 19 व 20 अप्रैल को किया जा रहा है। इस शो को रांची के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी लाइव देख सकेंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने सभी स्कूल के प्राचार्यों को पत्र लिखकर बच्चों को उक्त तिथि में कार्यक्रम में शामिल कराने का निर्देश दिया है। बादल राज ने कहा कि विद्यार्थी इस शो को देखकर भारतीय सेना के गौरव और साहस से रूबरू होंगे। इसमें उनकी सहभागिता भी उन्हें जीवन में सेना के प्रति भावना को मजबूत करेगी। कहा कि शो देखने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं रखा गया है। स्कूलों को सुबह 9 बजे तक आयोजन स्थल में अपना स्थान ग्रहण कर लेने का निर्देश दिया गया है।
2025-04-15T17:29:33Z