गुमला। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी आंवरा टोली गांव निवासी 28 वर्षीय युवती सोनिया खेस की सर्पदंश से तबियत बिगड़ता देखा परिजन तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार कर सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार खेत में हाल चल रहे अपने पिता के लिए युवती खाना पहुंचाने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक सांप ने पैर में डांस दिया। सांप के डंसने के बाद युवती को तबियत काफी बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ते देख परिजन तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
2025-07-06T20:06:40Z