सिमडेगा में मुहर्रम का जुलूस आज

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम का जुलूस सोमवार को निकाला जाएगा। इस निमित सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रविवार की रात अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शहर के इस्लामपुर स्थित जमजम कंपेलक्स के समीप सभी अखाड़ा के खिलाडि़यों के द्वारा अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य खेल का भी प्रदर्शन किया गया। सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के सदर मो सलमान खान ने सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। दसवीं का जुलूस आज, विधायक होगें मुख्य अतिथि सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के निर्देशानुसार सोमवार की दोपहर तीन बजे खैरनटोली से मुहर्रम का जूलूस निकाली जाएगी।

सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के सलमान खान और वारिश रजा, सहजाद अंसारी ने सभी लोगों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान कांच और पेट्रोल के खेल पर पूरी तरह से प्रतिबंद्ध लगाया गया है। सोमवार की रात आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की विशेष उपस्थिति होगी। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रुप में कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी, एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, एसडीपीओ बैजु उरांव, बीडीओ समीर रनियार खलखो, सीओ इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के पदधारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियो को उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।

2025-07-06T13:51:40Z