Who is RJ Mahvash Yuzvendra Chahal Rumored Girlfriend: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते मंगलवार KKR के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाते हुए बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड (Yuzvendra Chahal Girlfriend) आरजे महवश ने भारतीय क्रिकेटर की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डाला है. उन्होंने चहल के प्रदर्शन पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है. मगर आरजे महवश आखिर हैं कौन और कैसे उनकी चहल के साथ मुलाकत हुई? यहां आपको यह सब जानने को मिलेगा.
आरजे महवश बतौर रेडियो जॉकी काम करती थीं, लेकिन अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं और फिल्मों को प्रोड्यूस भी करती हैं. एक रेडियो जॉकी होते हुए वो सोशल मीडिया पर रील्स बनाया करतीं. 'प्लेग्राउंड सीजन 1' की होस्ट के तौर पर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. साल 2023 में उन्होंने 'सिनेमावाला प्रोडक्शंस' की स्थापना की और 'सेक्शन 108' उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई पहली फिल्म रही. उनकी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काम किया था.
आरजे महवश का अपना यूट्यूब चैनल भी है, उन्हें अभी करीब 8.5 लाख लोग सबस्क्राइब करते हैं. वह अलग बात है कि महवश का चैनल पिछले करीब एक साल से ज्यादा एक्टिव नहीं रहा है. याद दिला दें कि उन्हें बिग बॉस और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के भी ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने अपने काम पर फोकस रखना जारी रखा था.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 28 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए थे. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए आरजे महवश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, "क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है? युजवेंद्र चहल किसी कारण से ही IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हैं. असंभव."
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एकसाथ देखा गया था. उसके बाद चहल और महवश द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट उनके रिलेशनशिप की अटकलों को तूल देते रहे हैं, लेकिन अब तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने की पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें:
शादी के 8 साल बाद पिता बने जहीर खान, अनुष्का शर्मा से लेकर सारा तेंदुलकर; जानें किसने कैसे दी बधाई
2025-04-16T10:29:31Z