प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को नो स्मोकिंग डे के उपलक्ष में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू एवं अन्य प्रकार के नसों के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. इस स्किट टीम में दीप्ति सिंह, कृष्णा, सूरज कुमार, अजीत कुमार, गजेंद्र और ारत प्रकाश ने भाग लिया. संस्थान के मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र गांधी के द्वारा संस्थान के समस्त कर्मचारियों एवं अस्पताल के विभिन्न कर्मचारी को यह प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वह किसी भी प्रकार के नशे का ना तो सेवन करेंगे और साथ ही अपने प्रिय जनों को जानने वालों को नशे के अवगुणों को बताकर उनको नशे से विमुख करेंगे.
संस्था के प्रमुख हुमन रिसोर्स जावेद सलीम खान ने बताया की नशा परिवार एवं समाज को नष्ट करता है. अभिषेक कुमार ( एडमिन) एवं निशांत सिंह (आई आर) ने संस्था में सभी को नशा छोडऩे एवं समाज को सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया. मनो सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर जयशंकर पटेल ने बताया की आज हमारे समाज में नशा करने वाले लोगों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है जो कि आगे चलकर हमारे सामाजिक पाटन का कारण बन सकती है. कार्यक्रम के संचालन में साइट्रिक नर्स शैलेश कुमार ने अपना सकारात्मक योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीपिका श्रीवास्तव ने किया.
2025-03-12T19:59:33Z