रांची (ब्यूरो): हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 149वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अनिल नारनौली द्वारा बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर की गई. यजमानों ने केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया. श्रीरामचरितमानस की पूजा कर पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया.
संगीतमय पाठ
पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने ढोलक-ढपली की मधुर ध्वनि के साथ श्री गणेश वंदना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ किया. सुंदरकांड का संगीतमय पाठ उपस्थित भक्तों से करवाया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया. पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया.
प्रसाद वितरण
पाठ के उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पुन: पाठ कर महाआरती की गई. इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा, श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा, मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा, तथा रंजन अग्रवाल, आशा अग्रवाल और राजेश जयसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित की.
श्याम भंडारा शनिवार को
श्रीश्याम मंदिर में शनिवार को 152वां श्री श्याम भंडारा भी आयोजित किया जाएगा. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने सभी धर्मप्रेमियों को आमंत्रित किया. कार्यक्रम में महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू द्वारा प्रदान की गई.
2025-04-15T19:14:01Z