AMITABH BACHCHAN: 'कालीधर लापता हो सकता है, लेकिन अभिषेक', बिग बी ने 'कालीधर लापता' के लिए थपथपाई बेटे की पीठ

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ का कोई मौका नहीं छोड़ते। जूनियर बच्चन की कोई नई फिल्म रिलीज हो तो उसका बढ़-चढ़कर प्रमोशन भी करते हैं। इन दिनों फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) तक अमिताभ बच्चन के अकाउंट्स देखे जाएं तो वे अभिषेक बच्चन की 'कालीधर लापता' के पोस्ट से भरे पड़े हैं। आज रविवार को उन्होंने अभिषेक की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।

बोले- 'कालीधर लापता हो सकता है, लेकिन अभिषेक कभी नहीं'

अमिताभ बच्चन ने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा है, 'मेरे गौरव और मेरा असीमित प्यार... तुम कितनी खूबसूरती से अपनी शर्तों पर अपनी अच्छी तरह से योग्य तारीफ पा रहे हो और पहचान हासिल कर रहे हो'। आगे लिखा है, कालीधर लापता हो सकता है, लेकिन अभिषेक कभी नहीं हमारे दिलों में से'।

 

कहां देख सकते हैं फिल्म?

यह फिल्म 04 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हुई। इसे जी5 पर देखा जा सकता है। अभिषेक बच्चन के अलावा फिल्म में दैविक भगेला, मोहम्मद जीशान अय्यूब और निमरत कौर जैसे सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है।

Pushpa 2 : फिर साथ दिखी ‘पुष्पा 2’ की ये तिकड़ी, श्रीलीला ने साझा की सोशल मीडिया पर तस्वीर

क्या है फिल्म की कहानी?

अभिषेक बच्चन ने फिल्म में कालीधर नाम के शख्स की भूमिका अदा की है, जो अल्जाइमर से पीड़िता है। घरवालों की नजर उसकी प्रॉपर्टी पर है। एक दिन कालीधर को वे कुंभ के मेले में छोड़ देते हैं। कालीधर की मुलाकात आठ वर्षीय बच्चे बल्लू से होती है। यहां से उसे एक नया नजरिया मिलता है। 

2025-07-06T12:23:09Z