ANUPAMA SPOILER: अपने ही हाथों से राही करेगी सब कुछ बर्बाद, प्रेम का भी छूट जाएगा साथ!

Anupama Spoiler: टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा की कहानी में अब काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। लगातार गिर रही टीआरपी के बीच अनुपमा के मेकर्स ने कुछ न कुछ ट्विस्ट कहानी में डालने शुरू कर दिए हैं। सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपको देखने को मिला कि अनुपमा पंडित मनोहर के बेटे को सबक सिखाने के लिए घर जाती है। पुलिस पंडित मनोहर के बेटे को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार करती है। पुलिस के चंगुल में आते ही पंडित मनोहर का बेटा अनुपमा को धमकाता है। ऐसे में अनुपमा पंडित मनोहर के नालायक बेटे के आंख दिखाकर चुप करा देती है। दूसरी तऱफ राही अनुपमा का नाम सुनकर गुस्से से लाल पीली हो जाती है। माही और प्रेम राही का ये पागलपन देखकर हैरान रह जाते हैं। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में आएगा बड़ा बदलाव।

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आपको खूब हंगामा देखने को मिलने वाला है। नौकरी से बाहर होने के बाद किंजल खूब रोती है। किंजल फैसला करती है कि वो गौतम से अपना बदला लेकर रहेगी और उसका सच दुनिया के सामने लाकर रहेगी। दूसरी तरफ बापूजी किंजल का पूरा सपोर्ट करते नजर आने वाले हैं।

यहां पर ख्याति की वजह से राही की एकेडमी में कोई एडमिशन लेने नहीं आएगा। एडमीशन न होने की वजह से राही बुरी तरह चिड़ जाती है। ख्याति डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी अकेले नहीं कर पाती है। वहीं ख्याति घर की सारी जिम्मेदारी राही के ऊपर डाल देगी। ऐसे में राही का हाल बेहाल होने वाला है।

दूसरी तरफ प्रेम राही से बात करने वाला है। प्रेम, राही को बहुत समझाने की कोशिश करता है कि उसे अनुपमा से नफरत करना छोड़ना होगा। प्रेम की बातें सुनकर राही को शक हो जाता है। राही समझ जाएगी कि प्रेम अनुपमा से मिला है। ये बात जानते ही राही का पारा और हाई होता दिखने वाला है. राही प्रेम पर खूब गुस्सा करने वाली है।

राही की प्रेम के साथ खूब लड़ाई देख माही बहुत खुश होगी। राही प्रेम को अनुपमा से दूर रहने की नसीहत तक दे देती है। दूसरी तरफ ख्याति प्रेम और राही के बीच दूरियां बढ़ाने के लिए खूब साजिशों कर रही है। ख्याति राही और प्रेम के झगड़े का फायदा उठाएगी. वहीं माही भी राही के गुस्से में आग में घी डालेगी.

अनुपमा को पता चलेगा कि मोहल्ले की एक औरत घरेलू हिंसा से तंग आ चुकी हैं। अनुपमा महिला की मदद करने की कोशिश करती दिखने वाली है। ये महिला अनुपमा से बात करने से मना कर देगी। इसके के हाथ पर चोट के निशान देखकर अनुपमा का पारा हाई चढ़ जाएगा। ऐसे में अनुपमा इस औरत की मदद करने की ठान लेगी।

मोहल्ले की औरतें अनुपमा के साथ डांस करने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि ये काम करने के लिए अनुपमा को मोहल्ले और समाज के लोगों से काफी लड़ना पड़ता है। अनुपमा किसी के भी आगे हार नहीं मानेगी। इसी बीच अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी कर ले जाएगी। डांस की तैयारी के समय पंडित मनोहर अनुपमा का पूरा साथ देंगे।

गीले बाल...रेड लिप्स, Rasha Thadani का दिखा अब तक सबसे बोल्ड अंदाज

2025-07-05T08:30:31Z