AZAMGARH NEWS: प्रेम प्रपंच में हुई थी विवाहिता, आरोपित गिरफ्तार

आजमगढ़ : पवई थाना की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुखबिर के जरिए दावनपारा गांव में विवाहिता अमरावती की हत्या का शनिवार को राजफाश किया.हत्यारोपित गांव के विकास को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मोबाइल फोन झाड़ी से बरामद कर लिया.

2025-07-05T17:51:29Z