मेरठ: Bride elopes with her Boyfriend: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग बॉलीवुड की स्क्रिप्ट समझने लगे। जहां एक ओर शादी की तैयारियां ज़ोरों पर थीं मंडप सजा था, शहनाइयों की मधुर धुन गूंज रही थी और दुल्हन के घरवाले बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे वहीं, दूसरी ओर अचानक एक फोन कॉल से सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
Bride elopes with her Boyfriend: दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे पक्ष को सूचना दी कि दुल्हन की ब्यूटी पार्लर से लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। ये खबर सुनते ही दूल्हा सदमे में बेहोश हो गया और शादी का माहौल शोक सभा में तब्दील हो गया। लेकिन कुछ ही घंटों में सामने आई सच्चाई ने सभी को चौंका दिया।
Bride elopes with her Boyfriend: दरअसल, लड़की की मौत नहीं हुई थी, बल्कि वो तो ब्यूटी पार्लर से मेकअप करवाकर सीधे अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई थी। बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ दुल्हन फरार हुई, वह जिला बागपत का निवासी है और उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था।
Bride elopes with her Boyfriend: जब दुल्हन के परिजनों को बेटी के भागने की जानकारी मिली, तो उन्होंने दूल्हे पक्ष को झूठ बोल दिया कि लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिससे दूल्हे और उसके परिवार को मानसिक रूप से बड़ा झटका लगा। लेकिन जब दूल्हा पक्ष के कुछ लोगों ने हकीकत जानने के लिए दुल्हन के घर पहुंचकर पड़ताल शुरू की, तो पूरा मामला उजागर हो गया। इसके बाद दुल्हन के पिता ने दौराला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Bride elopes with her Boyfriend: दुल्हन के पिता ने तहरीर में लिखा है कि, मैं ग्राम पाबरसा थाना दौराला मेरठ का निवासी हूं। मेरी बेटी 14 अप्रैल को शादी के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी। वहां से वह एक युवक (बागपत निवासी) और उसके साथी के साथ तीन बजे के करीब बाइक पर बैठकर फरार हो गई। दोनों युवक नशे के आदी हैं। मुझे डर है कि मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।
Bride elopes with her Boyfriend: थाना दौराला पुलिस का कहना है कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और युवती के साथ दोनों युवकों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दूल्हा पक्ष को झूठी मौत की खबर देने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो उसकी भी पड़ताल की जाएगी।
2025-04-16T07:58:18Z