CID 2 में एसीपी प्रद्युमन के बाद होगी इस शख्स की एंट्री? TV पर फिर से दिखेगी अभिजीत की लव स्टोरी?

सीआईडी उन शोज में से एक हैं जो सालों से प्रसारित हो रहा है लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है.1998 में इस शो की शुरुआत हुई थी और दर्शकों को एंटरटेन करने में ये शो कारगर साबित भी हुआ.सिर्फ शो ही नहीं बल्कि सीआईडी के हर कलाकार को लोग काफी पसंद करते हैं.

फिर चाहे वो एसीपी प्रद्युमन हो, दया हो, अभिजीत हो या फ्रेडी. अक्सर सोशल मीडिया पर सीआईडी के डायलॉग्स वायरल होते हैं. हालांकि, ये शो 20 साल बाद 2018 में ऑफ एयर भी हो गया था. शो के बंद होने से फैंस काफी दुखी हो गए थे.दर्शकों की डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने फिर से सीआईडी का दूसरा सीजन शुरू किया.

दिखाई गई थी एसीपी प्रद्युमन की एंट्री

दिसंबर में इस शो की स्ट्रीमिंग हुई, जिसमें कुछ कलाकारों को छोड़ बाकी सबकी एंट्री दिखाई गई. रिपोर्ट के अनुसार अब शो में डॉ तारिका की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा मुसले की भी एंट्री होने जा रही है. इससे पहले शो से एसीपी प्रद्युमन की एक्जिट को दिखाया गया था, लेकिन अब वो वापसी कर चुके हैं.

डॉ सालुंखे ने छोड़ा शो

शिवाजी साटम के साथ-साथ शो में श्रेया की भूमिका निभाने वाली जानवी छेड़ा की एंट्री हुई. शो में दया और श्रेया की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. वहीं डॉ तारिका के साथ अभिजीत की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.यानी शो में एक बार फिर से अभिजीत की लव स्टोरी दिखाई जाएगी.सीआईडी शो को डॉक्टर सालुंखे की भूमिका निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता अलविदा कह दिया है.

ये भी पढ़ें:-निया शर्मा ने शेयर की इंग्लैंड वेकेशन की फोटोज, स्टाइलिश अंदाज में बिखेरा फैशन का जलवा

2025-06-10T06:16:53Z