CITADEL HONEY BUNNY TEASER: एक्शन-थ्रिलर का तड़का लगाने आ रहे वरुण धवन-सामंथा

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन ( Varun Dhawan) और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी (Citadel Honey Bunny) का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। वेब सीरीज का डेढ़ मिनट का टीजर काफी धमाकेदार है। इसमें एक्शन-थ्रिलर और रोमांस का तड़का देखने को मिल रहा है। टीजर में वरुण के साथ सामंथा बेहतरीन एक्शन सीन्स करतीं नजर आ रही हैं। इस वेब सीरीज के राइटर और डायरेक्टर राज एंड डीके हैं। ये वेब सीरीज इसी साल 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में वरुण-सामंथा के साथ के के मेनन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवंकित सिंह परिहार और काशवी मजमुंदर भी हैं।

2024-08-01T10:48:29Z