GENSOL घोटाला: पत्नी और मां को करोड़ों भेजे- कुछ ऐसे ANMOL SINGH JAGGI ने कंपनी को बनाया पर्सनल तिजोरी

SEBI की ताजा रिपोर्ट ने Anmol Singh Jaggi और उनके भाई Puneet Singh Jaggi की पोल खोल दी है. Gensol Engineering के प्रमोटर इन भाइयों ने निवेशकों के पैसे का गलत इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये की ऐशो-आराम की ज़िंदगी जी. आइए जानते हैं, कैसे उन्होंने 9 तरीकों से Gensol के पैसों को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया:

1. ईवी लोन से खरीदा 43 करोड़ का लग्ज़री फ्लैट-Anmol और Puneet ने Gensol को मिले EV खरीदने के लोन को Capbridge नाम की अपनी ही फर्म में ट्रांसफर किया और वहां से DLF Camellias में फ्लैट खरीदने के लिए ₹42.94 करोड़ खर्च कर दिए.

2. गाड़ियां कम खरीदीं, पैसा ज़्यादा गायब-कंपनी को 6,400 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदनी थीं, लेकिन सिर्फ 4,704 ही खरीदी गईं. ₹830 करोड़ में से ₹262 करोड़ का कोई हिसाब नहीं मिला.

3. पैसे को घुमा-फिराकर वापस अपनी कंपनियों में भेजा-IREDA से मिले ₹43.68 करोड़ में से ₹40 करोड़ Wellray नाम की फर्म को भेजे, जिसने फिर ₹29.5 करोड़ Gensol को ही लौटा दिए और ₹3.9 करोड़ Prescinto को दिए—दोनों प्रमोटरों की ही कंपनियाँ हैं.

4. सीधे प्रमोटर के खाते में ट्रांसफर-SEBI ने पाया कि ₹171.3 करोड़ के लोन में से ₹37.5 करोड़ सीधे Anmol Singh Jaggi के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए.

5. Capbridge और Gensol Consultant के ज़रिए भी पैसा रूट किया-PFC से मिले ₹117.47 करोड़ के लोन में से ₹96.69 करोड़ प्रमोटर की कंपनियों Capbridge और Gensol Consultant में ट्रांसफर कर दिए गए.

6. Wellray को बनाया फंड घुमाने का ज़रिया-Gensol ने FY23 और FY24 में ₹424.14 करोड़ Wellray को भेजे, जिसमें से ₹246.07 करोड़ रिलेटेड पार्टीज़ को ट्रांसफर हुए.

Anmol को ₹25.76 करोड़

Puneet को ₹13.55 करोड़

7. पर्सनल खर्चों में उड़ाया पैसा-SEBI ने Anmol के बैंक स्टेटमेंट में पाया कि ₹1.86 करोड़ विदेशी करेंसी में और ₹26 लाख का गोल्फ सेट (TaylorMade) किया.₹17.28 लाख Titan से शॉपिंग में खर्च किया.

₹6.2 करोड़ मां को, ₹2.99 करोड़ पत्नी को और ₹3 लाख MakeMyTrip पर ट्रैवल में खर्च किए

8. खुद के शेयर वापस खरीदने के लिए फंड भेजा-SEBI ने पाया कि Jaggi भाइयों ने अपनी ही कंपनी को फंड देकर, Gensol के प्रेफरेंशियल शेयर खरीदने के लिए ₹10.09 करोड़ का इस्तेमाल किया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है.

9. शेयर की कीमत से हेरफेर-Wellray ने Gensol के शेयरों में ₹338 करोड़ का ट्रेड किया, जो 99% ट्रांजैक्शन वैल्यू थी. यह फंड Gensol और प्रमोटर की कंपनियों से भेजा गया था, जिससे शेयर की कीमत को कृत्रिम रूप से बढ़ाया गया.

SEBI की कार्रवाई-Anmol और Puneet Singh Jaggi पर डायरेक्टर बनने और मार्केट में ट्रेडिंग पर बैन लगा.कंपनी की स्टॉक स्प्लिट पर रोक लगाई गई.कंपनी में फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया गया.

SEBI ने साफ कहा है कि Gensol को एक लिस्टेड कंपनी की तरह नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल प्रॉपर्टी की तरह चलाया गया.कंपनी के फंड्स को इस तरह घुमा-फिराकर अपनी ऐश की ज़िंदगी के लिए इस्तेमाल करना निवेशकों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है.

2025-04-16T07:27:54Z