Hanuman Beniwal: आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में, एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे बेनीवाल ने राजस्थान में चुनाव को लेकर एक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बेनीवाल ने दावा किया है कि खींवसर में आरएलपी की जीत तय है, जिससे उनके समर्थकों में उत्साह है। उनके इस दावे ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को बढ़ावा दिया है।.
हनुमान बेनीवाल ने खींवसर सीट पर आरएलपी की जीत का दावा किया है, और कहा है कि उनकी पार्टी 40 हजार वोटों से जीतेगी। उन्होंने शहीद स्मारक पर लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। यह दावा ऐसे समय में आया है जब हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी राजस्थान की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हनुमान बेनीवाल का यह भी कहना है कि खींवसर सीट पर आरएलपी की जीत तय है और वे 'वैद्य जी' को पटखनी देंगे।
सांसद हनुमान बेनीवाल का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बेनीवाल कहते दिख रहे हैं कि 'बीजेपी वाले कह रहे हैं ना कि उन्होंने हनुमान जी को खींवसर में हरा दिया, तो मैं आज चुनौती देता हूँ कि खींवसर का चुनाव इसी मन से हुआ... आप अपने देसी वैध जी को ले आना और मैं किसी को भी खड़ा कर दूंगा, देसी वैध जी को वो 40 हजार से हरा देगा. अभी ये बात आज कहकर जा रहा हूँ. सांसद बेनीवाल इस वीडियो में आगे कहते हुए दिख रहे हैं कि वो एक समय था, जब मैंने MLA की सीट छोड़ी. ' ये लो सीट, कराओ चुनाव...'
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे क्या पता आप इतने कमजोर हो? गजेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं मूंछ कटवा लूँगा! आप समझे नहीं उनके इशारे को. समझने वाले समझ गए और हमारे भोले भाले लोग रहे गए. इसलिए हार हो गई. बोले- वोट तो पीडीए ही था 95 हजार वोट आए हैं, पहली बार इतने वोट आए हैं. हनुमान बेनीवाल ने इसके बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस गोद में बैठ गई BJP की जाकर...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
2025-07-06T03:31:25Z