HINA KHAN SAREE LOOK: साड़ी में सादगी से दिल जीत लेती हैं हिना खान, हर लुक होता है परफेक्ट

ये रेड ज्योमेट्रिक प्रिंट साड़ी लुक हिना खान को मॉडर्न और स्टाइलिश बना रहा है, उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है

ओपन हेयर, नैचुरल मेकअप लुक को सिंपल और क्लासी बना रहे हैं

इस लुक में हिना खान पर्पल और गोल्डन सिल्क साड़ी में बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं, गोल्डन शाइन और डीप मारून ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन रिच और रॉयल वाइब दे रहा है

वेवी हेयर और लाइट मेकअप उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है

हिना खान का ये येलो साड़ी लुक एकदम फ्रेश और वाइब्रेंट है, इसमें उन्होंने ब्राइट यलो शीयर साड़ी पहनी है जिसमें फ्लोरल प्रिंट्स और सीक्विन बॉर्डर है

उनका कॉन्फिडेंट पोज़ और नैचुरल मेकअप लुक को और खूबसूरत बना रहा है

इस फोटो में हिना खान ने लाइट ब्लू और ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसमें हार्ट शेप या पोल्का डॉट डिज़ाइन है, मिनिमल मेकअप उनके लुक को और भी सुंदर बना रहे है

यहां हिना खान रोज़ गोल्ड या बेज शिमर साड़ी में हैं, जिसमें गोल्डन पैटर्न है जो उसे फेस्टिव लुक दे रहा है, उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज़, बड़े ईयररिंग्स और खुले वेवी बाल रखे हैं

इस फोटो में हिना खान ब्राउन सिल्क साड़ी में हैं, जिसमें गोल्डन बॉर्डर है, खुले बाल और लाइट मेकअप उनके ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर रहे हैं

इस फोटो में उन्होंने रोज गोल्ड या पीच सिल्क साड़ी पहनी है जिसमें गोल्डन बॉर्डर और एंब्रॉयडरी है

प्यारी स्माइल और बैकग्राउंड में दिए-फूल का डेकोरेशन उनके लुक को और भी खास बना रहा है

Pre-Wedding Gowns: इन नए और ट्रेंडी गाउन डिजाइंस से पाएं परफेक्ट प्रिंसेस लुक

2025-06-10T09:52:21Z