'HOUSEFULL 5' BOX OFFICE COLLECTION DAY 4: बॉक्स ऑफिस पर धमाल! अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल

'Housefull 5' box office collection day 4: अक्षय कुमार की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 6 जून, शुक्रवार को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की। रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म ने ₹24 करोड़ की तगड़ी ओपनिंग की। यह फिल्म हाउसफुल सीरीज की पांचवीं किस्त है और इसमें एक से बढ़कर एक सितारे हैं। दर्शकों को लंबे समय बाद एक बड़ी स्टारकास्ट वाली कॉमेडी फिल्म देखने को मिली, जिसे उन्होंने हाथों-हाथ लिया।

वीकेंड में हुई कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरीशनिवार को फिल्म की कमाई में करीब 29% की बढ़ोतरी हुई और इसने ₹31 करोड़ का शानदार बिजनेस किया। रविवार को तो दर्शकों की भीड़ और ज्यादा देखने को मिली और 'हाउसफुल 5' ने ₹32.5 करोड़ की कमाई की। इस तरह, फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही ₹87.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

सोमवार को भी बनी रही दर्शकों की दिलचस्पीसामान्य तौर पर सोमवार को फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन 'हाउसफुल 5' ने यहां भी बाज़ी मार ली। फिल्म ने सोमवार को ₹13.50 करोड़ की कमाई की और इस तरह भारत में इसका कुल कलेक्शन ₹101 करोड़ तक पहुंच गया। यानी सिर्फ चार दिनों में ही इस कॉमेडी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

'हाउसफुल 5' का डे वाइज कलेक्शन:दिन 1 (शुक्रवार): ₹24 करोड़

दिन 2 (शनिवार): ₹31 करोड़

दिन 3 (रविवार): ₹32.5 करोड़

दिन 4 (सोमवार): ₹13.5 करोड़

कुल: ₹101 करोड़

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े और फरदीन खान जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म का बजट करीब ₹225 करोड़ बताया जा रहा है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्मों में से एक बन गई है।

दक्षिण भारत में 'ठग लाइफ' से टक्करहालांकि साउथ में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है, लेकिन 'हाउसफुल 5' का प्रदर्शन उससे बेहतर माना जा रहा है।

2025-06-10T03:13:41Z