IIMC UTSAV MEDIA VERVE 2025: कल शुरू होगा आईआईएमसी का 'मीडिया वर्व 2025' उत्सव, अमर उजाला है नॉलेज पार्टनर

IIMC: भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) अपने पहले सांस्कृतिक उत्सव 'मीडिया वर्व' की शुरुआत इस गुरुवार से करने जा रहा है। 'स्क्रीन से परे: कहानी कहने का व्यवसाय' थीम पर आधारित यह उत्सव देशभर से चयनित 40 प्रतिभाशाली छात्रों के अग्रणी बैच द्वारा संचालित किया जा रहा है। दिनभर चलने वाले इस आयोजन में फिल्म निर्माण, एड-मैड, ओपन माइक, मीडिया क्विज, वाद-विवाद और ऑनलाइन फोटोग्राफी जैसी कई रोमांचक प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों और दर्शकों को जोड़े रखेंगी।

मीडिया बिजनेस स्टडीज का नया अध्याय

आईआईएमसी ने हाल ही में मीडिया बिजनेस स्टडीज में अपना प्रमुख मास्टर कोर्स शुरू किया है, जिसे प्रोफेसर डॉ. सुरभि दहिया द्वारा तैयार किया गया है। यह कोर्स न केवल रचनात्मकता को व्यावसायिक कौशल से जोड़ता है, बल्कि छात्रों में नवोन्मेषी सोच को भी प्रोत्साहित करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को पहले दिन से ही मीडिया उद्योग के लिए तैयार करना है।

इतना है पुरस्कार राशि 

इस उत्सव में फिल्म निर्माण, एड-मैड, ओपन माइक, मीडिया क्विज, वाद-विवाद और ऑनलाइन फोटोग्राफी सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 60,000 रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि होगी

उद्योग विशेषज्ञों के साथ पैनल चर्चा

कार्यक्रम का समापन एक ज्ञानवर्धक पैनल चर्चा से होगा, जिसका संचालन प्रोफेसर डॉ. सुरभि दहिया करेंगी। चर्चा का विषय होगा- 'कहानी कहने का व्यवसाय: भारत से स्केलेबल मीडिया वेंचर्स का निर्माण'। इस चर्चा में शामिल होंगे:
  • श्री आशीष एस. कुलकर्णी, अध्यक्ष, फिक्की एवीजीसी
  • सुश्री ऋचा अनिरुद्ध, प्रसिद्ध पॉडकास्टर और एंकर
  • डॉ. निमिश रुस्तोगी, रजिस्ट्रार, आईआईएमसी
  • श्री रूहेल आमीन, संपादक, बिजनेस वर्ल्ड
  • श्री अभिषेक गुलयानी, एमडी, जेनो इंडिया
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अनुराग बत्रा शामिल होंगे, जो बिजनेस वर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया के अध्यक्ष एवं प्रधान संपादक हैं।

यहां करें पंजीकरण 

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। छात्र इसके लिए आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट (linktr.ee/iimc.mediaverve) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

2025-04-16T07:49:35Z