IIT और IIFT से पढ़ाई.. NTA और CBSE के रह चुके चेयरमैन, जानें कौन हैं UGC के अस्थाई अध्यक्ष विनीत जोशी

UGC Chairman: हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (Higher Education Department) के वर्तमान सचिव विनीत जोशी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफसर मामीदला जगदीश कुमार के रिटायरमेंट होने के बाद डॉ. विनीत जोशी (Vineet Joshi) को अध्यक्ष पद का कार्यभार दिया गया है. बता दें, विनीत जोशी को अस्थायी रूप से यूजीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. स्थायी नियुक्ति होने तक वह इस पद पर रहेंगे. 

करियर का सफर

बता दें, विनीत जोशी (Vineet Joshi) 1992 बैच के IAS ऑफिसर हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) नई दिल्ली से इंटरनेशनल ट्रेड में MBA की पढ़ाई पूरी की. वह MBA में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं. इसी संस्थान से उन्होंने क्वालिटी मैनेजमेंट में पीएचडी (Phd) की उपाधि भी हासिल की है. 

Chief Secretary of Manipur रह चुके हैं विनीत जोशी

विनीत जोशी का जन्म 2 नवंबर 1968 को उत्तर प्रदेश में हुआ है. उनका प्रशासनिक अनुभव शैक्षिक और नीतिगत दोनों ही क्षेत्रों में व्यापक रहा है. अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार संभाला है. साल 2023 से दिसंबर 2024 तक वह मणिपुर के मुख्य सचिव पद पर कार्यरत रहे. इसके बाद 16 जनवरी 2024 को उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में हायर एजुकेशन सचिव की जिम्मेदारी दी गई.

इन टॉप कॉलेज से स्टूडेंट्स कर सकते हैं डेंटल सर्जरी की पढ़ाई 

NTA के महानिदेशक के रूप में भी किया काम

इतना ही नहीं साल दिसंबर 2019 से नवंबर 2020 तक उन्होंने NTA के महानिदेशक के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होंने NEET, JEE Main और UGC-NET जैसी प्रमुख परीक्षाओं का संचालन किया. इसके अलावा वह सीबीएसई (CBSE) के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. इस दौरान उन्होंने CCE प्रणाली लागू की. 

2025-04-12T11:22:13Z