IPL 2025 का रोमांच तो हर मैच के साथ बढ़ ही रहा है. लेकिन, इस लीग के बढ़ते रोमांच के बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान के लिए खुशी वाली बात ये है कि वो पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी सागारिका घाटगे खान ने बेटे को जन्म दिया है. घर आई इस खुशखबरी के बीच और भी मजेदार बात ये है कि ज़हीर खान ने अपने बेटे का जो नाम रखा है, वो जरा हटके है.
ज़हीर खान के पिता बनने की जानकारी 16 अप्रैल की सुबह उनकी पत्नी सागारिका घाटगे के इंस्टा पोस्ट से मिली. सागारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- कि उनके घर बेबी बॉय का आगमन हुआ है, जिसका नाम फतेहसिंह खान है.
ज़हीर खान इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. इस सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच हैं. आईपीएल 2025 में जहीर खान ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीते हैं और 3 हारे हैं. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में जहीर खान की टीम 5वें नंबर पर है.
IPL 2025 में अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है. ऐसे में हो सकता है कि जयपुर में होने वाले उस मुकाबले से पहले ज़हीर खान कुछ वक्त अपनी पत्नी और बेटे के साथ बिताते दिखें.
सागारिका घाटगे से ज़हीर खान ने साल 2017 में शादी की थी. दोनों एक पार्टी में मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ था. जहीर मुस्लिम धर्म से हैं. जबकि सागारिका हिंदू धर्म से. बावजूद इसके उन्होंने अपने प्यार की खातिर धर्म की परवाह ना करते हुए एक होने का फैसला किया. अब शादी के 8 साल बाद दोनों माता-पिता बने है.
ज़हीर खान जहां क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़े हैं. वहीं उनकी पत्नी सागारिका घाटगे एक्ट्रेस हैं.
2025-04-16T05:47:53Z