JAMAI NO. 1 के ABHISHEK MALIK को मिला धमाकेदार SURPRISE, ZEE RISHTEY AWARDS की शाम बनी और रंगीन

Zee TV ने Abhishek Malik के लिए एक खास पल को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. उन्होंने Abhishek, उनकी मां और उनके AI-generated पिता की एक खूबसूरत फ्रेम में photo दी, जिसमें तीनों साथ में Award पकड़े नजर आ रहे थे. यह तोहफा पाकर Abhishek बेहद Emotional हो गए और कहा, "आज मुझे ऐसा लगा जैसे पापा सच में मेरे साथ हैं. मैं हमेशा चाहता था कि वह मेरी जिंदगी के खास पलों में मेरे साथ हों, और आज Zee TV ने यह सपना सच कर दिया. यह सिर्फ एक Award नहीं, बल्कि वो एहसास है जो मैं जिंदगी भर अपने दिल में संजोकर रखूंगा” Zee Rishtey Awards 2025 ने रिश्तों की खूबसूरती का जश्न मनाया, और Abhishek Malik का यह इमोशनल moment यह साबित करता है कि प्यार और यादें समय की सीमाओं से परे होती हैं.

2025-03-13T09:09:11Z