JEHANABAD NEWS: असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर, होली और रमजान को लेकर पुलिस सतर्क, आईजी ने तैयारियों का लिया जायजा

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले में होली और रमजान पर्व एक ही दिन होने के मद्देनजर विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस ऑफिस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ पर्व की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने एसपी से जिले की विधि व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा किया और कई आवश्यक निर्देश भी दिए. आईजी ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को पर्व को देखते हुए सतर्कता और मुस्तैदी के साथ कार्य करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी मिले तो उस बिंदु पर गौर करते हुए पुलिस तत्परता के साथ कार्य करें, साथ ही पर्व के दौरान असामाजिक तत्व पर विशेष नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप 2025 में नेशनल चैंपियन झारखंड

आईजी ने पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर भी विशेष निगाह बनाए रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, साथ ही कोई भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कहीं से कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है. होली और रमजान की तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले को पुलिस द्वारा अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर भी बारीकी से गौर किया.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत दबंगों के हौसले बुलंद! पहले महिलाओं के साथ गाली-गलौज, फिर मारने की धमकी

साथ ही उन्होंने गांव वाइज वांक्षित, फरार वारंटी और सक्रिय अपराधियों के तैयार लिस्ट पर भी गौर किया. जिस पर उन्होंने संतोष जताया और अद्यतन कार्रवाई के बिंदु पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने की सूचना पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मौके पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. 

इनपुट - मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

2025-03-13T02:08:30Z