KANGANA RANAUT IN SAREE: इन लुक्स से नजरें हटाना होगा मुश्किल

अपने बॉसी स्वाभाव के लिए जानी जाने वाली, कंगना के साड़ी लुक्स बन सकते हैं आपके लिए इंस्पिरेशन

सॉफ्ट जॉर्जेट साड़ी लुक

कंगना का येलो सॉफ्ट जॉर्जेट साड़ी लुक और उसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज आपकी वार्डरॉब के लिए एक इंस्पिरेशन हो सकता है

बनारसी साड़ी लुक

कंगना का मस्टर्ड बनारसी साड़ी और ग्रीन स्लीवलेस ब्लाउज में यह लुक एलेगन्स का परफेक्ट एक्साम्पल है

ऑरेंज बनारसी साड़ी लुक

ऑरेंज बनारसी साड़ी के साथ कढ़ाई वाले ब्लाउज में कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं

एम्ब्रोयडरी साड़ी लुक

गोल्डन एम्ब्रोयडरी वाली साड़ी पर ब्लू बॉर्डर के साथ ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में कंगना किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं

बनारसी सिल्क साड़ी

ग्रीन बनारसी सिल्क साड़ी के साथ मेहरून हॉफ-स्लीव ब्लाउज में कंगना बहुत ही प्यारी लग रही हैं

Samantha Ruth Prabhu In Saree - इन लुक्स पर से नजरें हटाना होगा मुश्किल

2025-04-15T12:08:14Z